Giridih News: प्रखंड कार्यालय के समक्ष मुखिया संघ का बेमियादी धरना शुरू

Giridih News: मनरेगा जॉब कार्डधारियों को कार्य आवंटन नहीं होने पर मुखिया संघ की देवरी इकाई ने बुधवार को देवरी प्रखंड मुख्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है. अध्यक्षता भेलवाघाटी पंचायत के मुखिया विकास कुमार बर्णवाल ने की. मौके पर मनरेगा योजनाओं का कार्य शुरू कर जॉब कार्डधारियों को काम देने की मांग की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 11:35 PM

मनरेगा जॉब कार्डधारियों को कार्य आवंटन नहीं होने पर मुखिया संघ की देवरी इकाई ने बुधवार को देवरी प्रखंड मुख्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है. अध्यक्षता भेलवाघाटी पंचायत के मुखिया विकास कुमार बर्णवाल ने की. मौके पर मनरेगा योजनाओं का कार्य शुरू कर जॉब कार्डधारियों को काम देने की मांग की गयी.

मनरेगा कर्मियों की हड़ताल से मनरेगा प्रभावित :

आंदोलनकारियों ने बताया कि मनरेगा कर्मियों की हड़ताल से प्रखंड के मजदूरों को काम मिलना बंद हो गया है. हड़ताल के पूर्व पांच-छह हजार मजदूरों को काम मिल रहा था. फिलहाल दो मजदूर को काम दिया गया है. मजदूरों को काम नहीं मिलने से आर्थिक तंगी हो गयी है. इसी आलोक में 19 सितंबर को देवरी के बीडीओ को आवेदन देकर मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाने की मांग की गयी थी. आवेदन के बावजूद काम नहीं मिलने पर बुधवार को धरना दिया गया.

मजदूरों के समक्ष भुखमरी की समस्या :

भेलवाघाटी के मुखिया विकास कुमार ने कहा कि काम नहीं मिलने की वजह से मजदूरों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. पर्व त्योहार के महीना में काम नहीं मिलने पर पर्व का उत्साह फीका हो गया. इधर, बीडीओ के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो गया. इस दौरान मुखिया संघ ने देवरी बीडीओ को छह सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. बीडीओ कुमार बन्धु कच्छप ने मुखिया संघ का मांग पत्र मिलने की पुष्टि की, प्रखंड संबंधी समस्या को दूर कर मजदूरों को नियमित कार्य उपलब्ध करवाया जायेगा.

इनकी थी उपस्थिति :

मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष बिमल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष धोकल दास, मुखिया अयोध्या हाजरा, दशरथ रविदास, तनुजा मरांडी, आशा देवी, रेखा देवी, जितेंद्र शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि राहुल कुमार, केदार दास, जॉब कार्डधारी रोहित कुमार, अकबर अंसारी, प्रकाश यादव, फुलदेव यादव, सिकंदर सिंह, विकास राय, शिबू यादव, विनय यादव, अहमद अंसारी आदि मौजूद थे. संवाददाता श्रवण कुमार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version