मतदान प्रतिशत बढ़ाने को ले मायुमं ने निकाली कार रैली
सन्न चुनाव में मतदान के प्रतिशत बढ़ाने को लेकर विभिन्न संगठन लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को मारवाड़ी युवा मंच ने जागरूकता रैली निकाली.
लोकतंत्र के महापर्व में लोगों से बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील की
गिरिडीह. आसन्नचुनाव में मतदान के प्रतिशत बढ़ाने को लेकर विभिन्न संगठन लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को मारवाड़ी युवा मंच ने जागरूकता रैली निकाली. यह रैली समाहरणालय से निकल कर पपरवाटांड़, करहरबारी, महेशलुंडी, पचंबा होते हुए गिरिडीह शहरी क्षेत्र के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया. इस दौरान पूरे रास्ते में लोगों ने लोकतंत्र के महापर्व में लोगों से बढ-चढ कर भाग लेने की अपील की. ऐसे में सभी मतदाता मतदान के दिन अपने-अपने घर से बाहर निकलें और मतदान करें. मौके पर मनोज केडिया, सतीश केडिया, मुकेश जालान, राकेश मोदी, रोहित जालान, सोनू केडिया, संजय भुदौलिया, निखिल झुनझनुवाला, राहुल केडिया, धीरज जैन, दिनेश खेतान, चंदन केडिया, विकास शर्मा, सुबोध मोदी, शेखर जालान, राकेश दुदेरिया, निखिल जैन, शशांक अग्रवाल, कल्हैया बाछुका आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है