गांडेय की भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी ने गिरिडीह के बरगंडा में स्थित आवासीय कार्यालय में बूथ एजेंट, भाजपा कार्यकर्ता, पंचायत संयोजक, मंडल अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में 20 नवंबर को हुए मतदान की समीक्षा की गयी. साथ ही हार-जीत के अंतर को जानने का प्रयास किया गया. मतदान के दौरान हुई छिटपुट गड़बड़ी पर भी चर्चा की गयी. कार्यकर्ताओं का कहना था कि उनकी कई सूचनाओं पर चुनाव आयोग के पदाधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने तीन बूथों का वीडियो रिकार्डिंग भी रखते हुए उसपर चर्चा की. गांडेय के एक बूथ पर हो रहे बोगस वोटिंग के मामले पर मुनिया देवी ने कहा कि अधिकारियों को जानकारी देने के बाद भी वहां कोई कदम नहीं उठाया गया. बताया कि उस बूथ पर कई लोग बुरका पहनकर बिना परिचय पत्र दिखाये बोगस पोलिंग कर रहे थे. समीक्षा बैठक के पूर्व मुनिया देवी गिरिडीह में स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में बनाये गये स्ट्रांग रूम में भी पहुंची और इवीएम को सील करवाया. इस दौरान उन्होंने गांडेय विधानसभा क्षेत्र के कई लोगों से मुलाकात भी की. उन्होंने कहा कि गांडेय की जनता ने जेएमएम की नीतियों को नकारते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान किया है. मंईयां योजना और अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कहकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की गयी, लेकिन आम जनता पर उसका कोई असर नहीं पड़ा. उन्होंने दावा किया कि समीक्षा के दौरान जो सूचनाएं एकत्रित की गयी है, उसके मुताबिक गांडेय में भाजपा को समर्थन मिलेगा. समीक्षा बैठक में भाजपा के सभी छह मंडलों के अध्यक्ष, गांडेय विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर तैनात एजेंट और भाजपा के कई वरीय नेता भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है