नगर निगम सफाई कर्मचारियों को नहीं मिला पीपीइ किट
गिरिडीह : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने को लेकर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को अब तक पीपीई किट नहीं मिल पाया है. इस पर सफाई कर्मियों ने नाराजगी जतायी है. उनका कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के बीच वे लोग रोज विभिन्न इलाकों की सफाई कर रहे हैं. ऐसे […]
गिरिडीह : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने को लेकर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को अब तक पीपीई किट नहीं मिल पाया है. इस पर सफाई कर्मियों ने नाराजगी जतायी है. उनका कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के बीच वे लोग रोज विभिन्न इलाकों की सफाई कर रहे हैं. ऐसे में उनके लिए पीपीई किट काफी जरूरी है. वहीं झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के नेता अशोक सिंह ने भी सफाई कर्मियों को पीपीई किट की सुविधा मुहैया कराने की मांग की है.
उन्होंने नगर आयुक्त से इस दिशा में पहल करने की मांग की है. ज्ञात हो कि पिछले दिनों नगर विकास विभाग के सचिव के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में सफाई कर्मचारियों के लिए पीपीई किट की व्यवस्था कराने की बात नगर निगम के अधिकारियों ने की थी. लेकिन अब तक उन्हें किट नहीं मिला. नागरिक सुविधा मद से खरीदे जायेंगे किट : आयुक्तअनिल कुमार राय ने कहा कि नागरिक सुविधा मद से पीपीई किट खरीदे जायेंगे. अभी ट्रेजरी से पैसे की निकासी पर रोक है. रोक हटते ही किट की खरीदारी की जायेगी.
सफाई कर्मियों को सुरक्षा के लिहाज से मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर, ड्रेस दिये गये हैं. नगर विकास विभाग को लिखा गया है पत्र : मेयरमेयर सुनील पासवान ने बताया कि ट्रेजरी में निकासी पर रोक के कारण परेशानी हो रही है. नगर निगम के पास फंड का अभाव है. फंड मिलते ही पीपीई किट खरीदे जायेंगे. ट्रेजरी से राशि निकासी पर रोक से संबंधित समस्या को लेकर नगर विकास आवास विभाग को पत्र लिखा गया है. उम्मीद है कि जल्द ही इस पर कोई ठोस निर्णय लिया जायेगा.