Giridih News: मतदान से वंचित रहे नगर निगम के सफाई कर्मी
Giridih News: आरोप लगाया कि पोस्टल बैलेट पेपर में साइन कराने के बाद मतदान से उन्हें वंचित रखा गया. जबकि, उन्हें चुनाव के दिन शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों की सफाई का काम दिया गया था. ड्यूटी पूरा करने के बाद जब वह मतदान के लिए अपने बूथ पर पहुंचे, तो बताया गया कि उनका मतदान हो चुका है.
नगर निगम के करीब ढाई सौ सफाई कर्मी मतदान करने से वंचित रह गये. इस पर कर्मियों ने गुरुवार को विरोध दर्ज किया. आरोप लगाया कि पोस्टल बैलेट पेपर में साइन कराने के बाद मतदान से उन्हें वंचित रखा गया. जबकि, उन्हें चुनाव के दिन शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों की सफाई का काम दिया गया था. ड्यूटी पूरा करने के बाद जब वह मतदान के लिए अपने बूथ पर पहुंचे, तो बताया गया कि उनका मतदान हो चुका है. सफाई कमर्चारियों ने कहा कि उनकी ड्यूटी पहले कहीं और लगायी गयी थी. लेकिन, असाक्षर रहने के कारण चुनाव ड्यूटी से उन्होंने इंकार कर दिया था. इसके बाद उन्हें मतदान केंद्रों के सफाई अभियान में लगा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है