हत्या का आरोपी हथियार लेकर पहुंचा गांव, धराया

हत्या के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त अपने सहयोगियों के साथ हथियार लेकर गांव पहुंचा और प्राथमिकी दर्ज कराये परिजनों को केस उठा लेने अन्यथा एक और जान लेने की धमकी देने लगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2024 11:33 PM

प्राथमिकी दर्ज कराने वालों को सहयोगियों के साथ दे रहा था धमकी तीन बाइक से आये थे छह युवक बेंगाबाद. हत्या के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त अपने सहयोगियों के साथ हथियार लेकर गांव पहुंचा और प्राथमिकी दर्ज कराये परिजनों को केस उठा लेने अन्यथा एक और जान लेने की धमकी देने लगा. भनक मिलने पर ग्रामीण एकजुट हुए और धमकी देने पहुंचे लोगों को पकड़ने दौड़े. ग्रामीणों को देख दो बाइक से पांच युवक फरार हो गये, जबकि एक युवक बाइक सहित पकड़ा गया. पकड़े युवक को ग्रामीणों ने बेंगाबाद पुलिस को सौंप दिया. पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है. क्या है मामला फिटकोरिया पंचायत के धोबनी गांव निवासी बाबूलाल दास (35) पर अक्तूबर माह में जानलेवा हमला हुआ था. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था. परिजनों के आवेदन पर बेंगाबाद थाना में कांड (संख्या 232/23) के तहत मामला दर्ज हुआ था. इसमें 15 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. पुलिस अभी तक पांच अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं, 10 अभियुक्त पुलिस के पकड़ से बाहर हैं. इसमें दिनेश दास भी शामिल था. सोमवार की दोपहर को मृतक बाबूलाल दास की मां चमेली देवी गांव के समीप बकरी चराने गयी थी. इस दौरान दिनेश अपने आधा दर्जन सहयोगियों के साथ तीन अलग-अलग बाइक से उसके पास पहुंचा. चमेली के अनुसार एक बाइक की डिक्की से उक्त लोग चाकू व अन्य हथियार निकालकर उसके नजदीक आये और केस उठा लेने की धमकी देने लगा. दिनेश बार-बार उसे केस नहीं उठाने पर एक और जान ले लेने की धमकी दे रहा था. धमकी सुनकर वह सहम गयी और मौका देख भागते हुए हल्ला करने लगी. हल्ला सुनकर गांव के लोग दौड़े. लोगों एकजुट होकर आते देख दो बाइक में पांच लोग भागने में सफल रहे, जबकि दिनेश बाइक सहित पकड़ा गया. ग्रामीणों ने उसे पकड़ने के बाद बेंगाबाद पुलिस को जानकारी दी. जानकारी मिलने पर पुलिस धोबनी गांव पहुंचे और आरोपी को बाइक सहित कब्जे में लेकर थाना ले आयी. पुलिस आरोपी के साथ पूछताछ कर आवश्यक जानकारी जुटाने में लगी हुई है. इधर, पीड़ित परिजनों में दहशत का माहौल है.

Next Article

Exit mobile version