Giridih News : छठ पूजा मनाने घर जा रहे युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Giridih News: स्थानीय लोगों ने शव की पहचान हेटलापिट निवासी 30 वर्षीय छोटू दास के रूप में की है. छोटू के चेहरे और गर्दन पर धारधार हथियार से वार के निशान भी हैं. ग्रामीणों की सूचना पर सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव व मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल शुरू की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 11:32 PM

मुफस्सिल थाना अंतर्गत सिमरियाधौड़ा स्थित आरोग्य अस्पताल के पीछे बुधवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. शव मिलने की सूचना पर भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने शव की पहचान हेटलापिट निवासी 30 वर्षीय छोटू दास के रूप में की है. छोटू के चेहरे और गर्दन पर धारधार हथियार से वार के निशान भी हैं. ग्रामीणों की सूचना पर सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव व मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल शुरू की. मृतक के भाई पप्पू दास ने बताया कि छोटू दास अपने ससुराल बेंगाबाद प्रखंड के पतरोडीह गांव में रहता था. छठ पूजा को लेकर बीते रविवार को वह अपनी पत्नी गुड़िया देवी व दो बच्चों को पैतृक घर हेटलापिट लाया था. इसके बाद वह मंगलवार को आने की बात कहकर लौट गया. मंगलवार को छठ पूजा मनाने के लिए बेंगाबाद से देर शाम निकला, लेकिन हेटलापिट नहीं पहुंचा. काफी खोजबीन करने पर भी कुछ पता नहीं चला. बुधवार की सुबह उनका शव सिमरियाधौड़ा आरोग्य अस्पताल के पीछे मिलने की सूचना मिली. इधर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने कहा कि पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. शीघ्र ही घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा. इधर सूचना पर गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया. विधायक ने कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की जायेगी. कहा कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा भी दिलाया जायेगा. कहा कि पुलिस मामले का उदभेदन करते हुए दोषी लोगों को जेल में डाले. इधर घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version