14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने जीवन में रक्तदान जरूर करें : जीएम

गिरिडीह कोलियरी में आयोजित रक्तदान शिविर में 47 यूनिट ब्लड संग्रह

गिरिडीह.

गिरिडीह कोलियरी की ओर से मंगलवार को सीसीएल लंकास्टर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन गिरिडीह कोलियरी के जीएम बासब चौधरी, परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, डॉ परिमल सिन्हा एवं डॉ एस मेहरा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर कोलियरी कर्मियों ने रक्तदान किया. इस दौरान कुल 47 यूनिट ब्लड संग्रह हुआ.

रेड क्रॉस सोसाइटी का भी मिला सहयोग :

मौके पर जीएम श्री चौधरी ने कहा कि रक्तदान महादान है. लोगों को अपने जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिए. इससे किसी का जीवन बचाया जा सकता है. कहा कि गत वर्ष की तरह इस बार भी सभी ने बढ़ चढ़कर शिविर में भाग लिया है. शिविर में सहयोग कर रही रेड क्रॉस सोसाइटी और गिरिडीह ब्लड बैंक के कर्मचारी भी उपस्थित थे. रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन अरविंद कुमार, सचिव विवेश जालान, निकिता गुप्ता, मदनलाल विश्वकर्मा समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे. सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र दिये गये. कैंप का समापन सीएस डॉ एसपी मिश्रा ने किया.

इन्होंने निभाई सक्रिय भूमिका :

शिविर में डीएवी सीसीएल के प्राचार्य ओपी गोयल व अन्य शिक्षक भी सक्रिय थे. शिविर की सफलता में डॉ परिमल सिन्हा, डॉ सोहैल अख्तर, एसपी आर्या, प्रतिमा कुमारी, घनश्याम मंडल, काजल किरण, सुनीता कुमारी, मो खुर्शीद आलम, गायत्री कुमारी, फुलमनी कुजूर, ओपी यादव, बीना सिंह, शमीम अख्तर, सोनामनी मुर्मू, पनवा देवी, दुलारी देवी, सीमा देवी, सरवती देवी, सुभद्रा देवी, दिलीप कुमार, मोहन हाड़ी, बीरेंद्र हाड़ी आदि की भूमिका रही.

इन्होंने किया रक्तदान : शिविर में माइंस मैनेजर श्रवण कुमार, सीसीएल अधिकारी अनिल कुमार पासवान, शम्मी कपूर, राजीव पटेल, प्रशांत कुमार, ऋषि महापात्रा, जीएनपी सिंह, दीपक कुमार समेत अन्य शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें