नैक की टीम ने सरिया महाविद्यालय का किया निरीक्षण

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से छात्र-छात्राओं ने बांधा समां

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 11:57 PM

प्रतिनिधि, सरिया.

राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नेक) की टीम ने मंगलवार को सरिया महाविद्यालय सरिया का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने महाविद्यालय के सभी विभागों का निरीक्षण किया. इसमें कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय, कला, वाणिज्य व विज्ञान विभाग के वर्ग कक्ष, स्मार्ट क्लास आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान महाविद्यालय के शिक्षकों, पूर्ववर्ती छात्र, वर्तमान छात्र आदि से वर्तमान शिक्षा व्यवस्था और इसमें बदलाव और संशोधन के बारे में भी जानकारी ली. निरीक्षण कार्यक्रम के पूर्व तीन सदस्यीय नैक टीम का स्वागत प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल एवं अन्य शिक्षकों ने बुके और पुष्प गुच्छ देकर किया. इस टीम में मुख्य रूप से एसएस जी यूनिवर्सिटी उत्तराखंड के वीसी डॉ सतपाल विष्ट, को-ऑर्डिनेटर गुजरात से डॉ. कृष्णन, जबकि सदस्य के रूप में महाराष्ट्र से डॉ विष्णु यादव उपस्थित थे. निरीक्षण कार्यक्रम संपन्न होने के बाद महाविद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. शुरुआत नैक टीम के सदस्य, महाविद्यालय के प्राचार्य, पूर्ववर्ती छात्र के अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद बच्चों ने स्वागत गीत, बाल अत्याचार शोषण पर आधारित एकांकी झारखंडी गीत, करमा नृत्य, सरहुल नृत्य, कथक नृत्य आदि कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. इस दौरान महाविद्यालय के प्रो. कार्तिक यादव, अरुण कुमार, रघुनंदन विश्वकर्मा, सीताराम मंडल, पूर्ववर्ती छात्र संघ के अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद, रंजीत मंडल, विनोद मंडल, जिम्मी चौरसिया, विजय मंडल, उमेश कुमार, दीपक साव, किशुन प्रसाद, सव्यसाची पांडेय समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version