नामजद अभियुक्त गिरफ्तार, गया जेल
जमुआ इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने गुरुवार को धनवार थाना कांड संख्या 133/23 के नामजद अभियुक्त पंकज यादव पिता नुनमैन यादव को जमुआ थाना क्षेत्र के खेदुवाडीह स्थित उसके मामा के दुकान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
जमुआ.
जमुआ इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने गुरुवार को धनवार थाना कांड संख्या 133/23 के नामजद अभियुक्त पंकज यादव पिता नुनमैन यादव को जमुआ थाना क्षेत्र के खेदुवाडीह स्थित उसके मामा के दुकान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. श्पुरी सिंह ने कहा कि आरोपी ने धनवार थाना क्षेत्र की नाबालिग से दुष्कर्म कर वीडियो वायरल किया था. इस मामले में धनवार थाना में भादवि 376,(3)387, 469, 506, 4/8/(2)पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया था. आरोपी के घर मांगोडीह में इस्तेहार भी चिपकाया गया था. बावजूद आरोपी पुलिस का चकमा दे रहा था. गुरुवार को सूचना मिली कि पंकज यादव को खेदुवाडीह में है. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.दो अभियुक्त गिरफ्तार, गया जेल
डुमरी.
निमियाघाट पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के असनसिंघा से एससी-एसटी एक्ट के मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्त को गिरफ्तार के न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पकड़े गये अभियुक्त में विशुन पंडित व विकास पंडित शामिल है. थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर ने बताया कि दोनों अभियुक्त उक्त कांड में 2018 से फरार चल रहे थे.मारपीट व छेड़खानी के दो आरोपी गिरफ्तार
जमुआ.
थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में आपसी विवाद में बुधवार की देर शाम दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. प्रथम पक्ष की पीड़िता ने जमुआ थाना में आवेदन देकर गांव के राहुल तुरी, पपन तुरी, सुधीर तुरी, भुनेश्वर तुरी, सुभाष तुरी, अंजली देवी, मिथुन तुरी आदि के विरुद्ध शिकायत की थी. थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने आरोपी बिरजू तुरी एवं भुनेश्वर तुरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं दूसरे पक्ष के भुनेश्वर तुरी ने कहा कि उन्हें मारपीट में फंसाया गया है. उनकी बहू के साथ फागु तुरी व अन्य लोगों ने मारपीट की. उनके आवेदन पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.किशोरी को लेकर भागने वाला युवक गया जेल
बेंगाबाद.
नाबालिग भगा ले जाने वाले आरोपी युवक को बेंगाबाद पुलिस ने जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि पिछले शुक्रवार को किशोरी अपने घर से इंटर में नामांकन कराने जाने की बात बताकर एक स्कूल गयी थी. काफी देर बाद उसके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. खोजबीन के क्रम में पता चला कि हरिला पंचायत के लालपुर गांव निवासी विकास कुमार रजवार लेकर भाग गया है. नाबालिग की मां ने युवक के खिलाफ नाबालिग पुत्री को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए बेंगाबाद थाना में आवेदन दिया. आवेदन के आधार पर युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी. पुलिस दबाव में आकर किशोरी ने थाना में सरेंडर कर दिया. वहीं, आरोपी युवक ने न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया. किशोरी की मेडिकल जांच व न्यायालय में बयान दर्ज कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, आरोपी युवक को गिरिडीह जेल भेज दिया गया है. नाबालिग की सकुशल बरामदगी के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है