Giridih News: बाल मित्र ग्राम तिलकडीह में मना राष्ट्रीय बालिका दिवस
Giridih News: कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन द्वारा संचालित बाल मित्र ग्राम तिलकडीह में शुक्रवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया. बालिकाओं और महिलाओं के बीच परिचर्चा की गयी. बताया गया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिका सशक्तीकरण को बढ़ावा देना है.
समाज में सशक्तीकरण में बनने वाले बाधकों बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल दुर्व्यापार, अशिक्षा सहित अन्य सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूकता पर खुली चर्चा जरूरी है. जब तक समाज में बालिकाओं को उनका अधिकार और समानता नहीं मिलती, तब तक उनका समग्र सशक्तीकरण और विकास की बात अधूरी रहेगी. बाल मित्र ग्राम महतोधरण के बाल पंचायत मुखिया सह राष्ट्रीय बाल महापंचायत की सदस्य सुरुजमुनी ने कहा कि, बालिकाओं को ऊंचे आसमान की तरह सपने देखने की जरूरत है. अब वो दिन लद गए जब बच्चियां चूल्हे- चौके तक सिमट कर रह जाती थीं.
हमारे देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बात हो या अंतरिक्ष की यात्रा करने वाली कल्पना चावला की या फिर पहली महिला आइपीएस किरण बेदी की, सभी ने अपने क्षेत्र में नारी शक्ति को साबित किया है. हम सभी अपने गांव व समाज का नाम रोशन कर एक बेहतर स्थान प्राप्त करेंगे. जरूरत है बाधाओं से लड़कर अपने सपनों को साकार करने का.सभी बाल ग्राम पंचायत से 10-10 सदस्यों ने हिस्सा लिया
कार्यक्रम का संचालन बाल मित्र ग्राम जेरोडीह की महिला मंडल सदस्य सबीना बास्के ने किया. वहीं परिचर्चा में बाल मित्र ग्राम जेरोडीह की सालो मुर्मू व निर्मला हांसदा, परसाडीह की निरूला हेंब्रम, बसंती देवी व शर्मिला टुडू, पंदनाडीह से प्रियशीला मरांडी सहित 10-10 बालिका व महिला मंडल की सदस्यों ने भाग लिया. इसमें बाल मित्र ग्राम बड़कीटांड़, महतोधरान, करमाटांड़, भातुरायडीह, जेरोडीह, चौकी, तिलकडीह, बाघरायडीह, लाहीबारी, परसाडीह, पंदनाडीह के प्रतिभागी शामिल थे.कार्यक्रम में बच्चों ने गीत और नृत्य से समा बांध दिया. इसमें शामिल बच्चियों को पुरस्कृत भी किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में फाउंडेशन के सुरेंद्र पंडित, संदीप नयन, उदय राय, राजू सिंह, सुरेंद्र सिंह, मुकेश मिश्रा, पंकज, विनय, मनीषा, साबिया, महिला मंडल की सबीना बास्के, निर्मला हांसदा, शर्मिला हेंब्रम, तिलेश्वरी कुमारी, बसंती मुर्मू, अहिल्या सिंह, बाल पंचायत से मधु, सलोनी, बहामुनि, सूरजमुनि, पूनम कुमारी, प्रियंका, निरूला, अनुप्रिया, इशरत, आरती, बबीता आदि ने योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है