Giridih News: सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप आज से

Giridih News: सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह ने कहा कि यह हमारे साथ-साथ गिरिडीह के लिए भी गौरव की बात है कि राष्ट्रीय स्तर का जूडो चैंपियनशिप का आयोजन गिरिडीह में होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि सीबीएसई के इस प्रयास से गिरिडीह की पहचान खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 11:30 PM

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सीबीएसई द्वारा आयोजित होने वाले इस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भारत के साथ-साथ कई अन्य देशों के भी खिलाड़ी भाग लेंगे. लगभग 1400 खिलाड़ियों के भाग लेने का अनुमान लगाया जा रहा है. टीमों का पंजीकरण शुरू कर दिया गया है. सोमवार को इस चैंपियनशिप का उद्घाटन होगा. समापन कार्यक्रम 31 अक्तूबर को निर्धारित किया गया है. सोमवार से शुरू होने वाले इस जूडो चैंपियनशिप में भाग लेने वाली टीमों का जमावड़ा रविवार की सुबह से ही शुरू हो गया है. दस वर्षों में यह पहला अवसर है कि राष्ट्रीय स्तर पर जूडो चैंपियनशिप का आयोजन किसी स्कूल में होने जा रहा है.

राष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में बनेगी गिरिडीह की पहचान : जोरावर सिंह

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह ने कहा कि यह हमारे साथ-साथ गिरिडीह के लिए भी गौरव की बात है कि राष्ट्रीय स्तर का जूडो चैंपियनशिप का आयोजन गिरिडीह में होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि सीबीएसई के इस प्रयास से गिरिडीह की पहचान खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर होगी. उन्होंने बताया कि इस पांच दिवसीय चैंपियनशिप में भारत के कई राज्यों की टीमें तो भाग ले रही है, साथ ही विदेश से भी कई टीमें इसमें हिस्सा लेगी. यूएई, शारजाह आदि देशों से भी काफी संख्या में प्रतिभागी गिरिडीह पहुंच रहे हैं. कहा कि चैंपियनशिप की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. टीमों का रजिस्ट्रेशन जारी है.

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह ने कहा कि यह हमारे साथ-साथ गिरिडीह के लिए भी गौरव की बात है कि राष्ट्रीय स्तर का जूडो चैंपियनशिप का आयोजन गिरिडीह में होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि सीबीएसई के इस प्रयास से गिरिडीह की पहचान खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर होगी. उन्होंने बताया कि इस पांच दिवसीय चैंपियनशिप में भारत के कई राज्यों की टीमें तो भाग ले रही है, साथ ही विदेश से भी कई टीमें इसमें हिस्सा लेगी. यूएई, शारजाह आदि देशों से भी काफी संख्या में प्रतिभागी गिरिडीह पहुंच रहे हैं. कहा कि चैंपियनशिप की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. टीमों का रजिस्ट्रेशन जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version