बीएनएस डीएवी में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस
बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्रार्थना स्थल पर खेल रत्न मेजर ध्यानचंद के चित्र पर उपप्राचार्य योगेश शर्मा एवं खेल शिक्षक एसके पटनायक ने श्रद्धांजलि दी.
गिरिडीह.
बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्रार्थना स्थल पर खेल रत्न मेजर ध्यानचंद के चित्र पर उपप्राचार्य योगेश शर्मा एवं खेल शिक्षक एसके पटनायक ने श्रद्धांजलि दी. हिंदी शिक्षक जवाहर उपाध्याय ने हॉकी रत्न मेजर ध्यानचंद के जीवन एवं उनकी उपलब्धियां पर प्रकाश डाला. क्षेत्रीय निदेशक सह प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन-एच डॉ पी हाजरा ने कहा कि मेजर ध्यानचंद ने बर्लिन ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. उस समय जर्मनी का तानाशाह हिटलर हाकी के जादूगर ध्यानचंद के खेल से इतना प्रभावित हुआ कि उन्हें अपने देश की ओर से खेलने एवं बसने तक का ऑफर दे दिया जिसे उन्होंने विनम्रता पूर्वक ठुकरा दिया. कहा कि खेल का छात्रों के चौतरफा विकास में सराहनीय योगदान रहा है. मेजर ध्यानचंद का व्यक्तित्व हमारे लिए अनुकरणीय है. खेल के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं. हम इस क्षेत्र में भी अपना सुनहरा भविष्य तलाश सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है