Loading election data...

Giridh News : डीएवी सीसीएल में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम

Giridh News :डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. संचालन विद्यालय की एनसीसी टीम ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 10:26 PM

डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. संचालन विद्यालय की एनसीसी टीम ने किया. शुरुआत प्राचार्य, शिक्षक, कैडेट व स्कूल कर्मियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की. फिर कैडेट सृजन आनंद और ऐश गुप्ता ने स्वागत भाषण दिया. इसके बाद लांस कॉर्पोरल सुधांशु चौधरी को एकता प्रतिज्ञा के लिए आमंत्रित किया. कैडेट अनुराग आनंद ने राष्ट्रीय भाषण देते हुए भारत की स्वतंत्रता में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान और स्वतंत्रता के बाद अलग-अलग प्रांतों एकजुट करने के संबंध में अपनी बात रखी. प्राचार्य ओमप्रकाश गोयल ने बताया कि कैसे एकजुट और अनुशासित रहने से देश को एक महाशक्ति बनने में मदद मिल सकती है. कहा कि यह समय की मांग है. धन्यवादज्ञापन एएनओ सुभाष तिवारी ने किया. उन्होंने बनियाडीह हाइस्कूल के छात्रों और अधिकारियों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने शामिल होने और रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में भाग लिया. एस रब्बानी, विश्वनाथ घोषाल, अमित कुमार, बद्री प्रसाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version