Giridih News :जमुआ में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

Giridih News :सरिया व बगोदर में मतदाता दिवस पर कार्यक्रम हुआ. इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 10:51 PM

जमुआ प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को प्रखंड सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह जमुआ के बीडीओ अमलजी व सीओ ने 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रखंड़ के सभी 238 मतदान केंद्रों में से उत्कृष्ट कार्य करनेवाले पांच लोगों को सम्मानित किया. इनमें बीएलओ गुड़िया कुमारी, सुनील धर कुमार मंडल, शेरुन निशां, सोनी देवी और उर्मिला देवी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर बीपीआरओ सहदेव महतो, पर्यवेक्षक नित्यानंद चौधरी, लिपिक प्रभात रंजन राय, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रवीण कुमार एवं सूरज कुमार ने नये मतदाताओं को मतदान देने की शपथ दिलायी.जमुआ में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

सरिया में भी हुआ आयोजन

मतदाता दिवस को लेकर अनुमंडल कार्यालय परिसर सरिया में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने निर्भीक व निष्पक्ष होकर निर्वाचन कार्यों में हिस्सा लेने की शपथ ली. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी संतोष गुप्ता, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी संतोष, बीडीओ ललित नारायण तिवारी सहित कई अन्य अधिकारी, कर्मी व मतदाता उपस्थित थे.

लोगों को निर्वाचन की महत्ता से संबंधित जानकारी दी गयी. वहीं सरिया स्टेडियम में मतदाता जागरूकता को लेकर एक दिवसीय क्रिकेट मैच खेला गया. इसमें सरिया महाविद्यालय तथा प्लस टू एसआरएसएसआर उच्च विद्यालय सरिया के क्रिकेट प्रेमियों ने हिस्सा लिया. इसके अतिरिक्त सरिया प्रखंड क्षेत्र के तमाम मतदान केंद्रों में शनिवार को 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इसमें भारत निर्वाचन आयोग के फ्रंटलाइन सिपाही (बीएलओ) अपने मतदान केंद्रों में मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version