Giridih News :नवडीहा प्रखंड निर्माण समिति का धरना 18 को

Giridih News :नवडीहा प्रखंड निर्माण समिति के बैनर तले रविवार का रात को सामुदायिक भवन नवडीहा में बैठक हुई. अध्यक्षता समिति के सचिव ओमप्रकाश महतो ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 11:45 PM

नवडीहा प्रखंड निर्माण समिति के बैनर तले रविवार का रात को सामुदायिक भवन नवडीहा में बैठक हुई. अध्यक्षता समिति के सचिव ओमप्रकाश महतो ने की. इसमें 18 फरवरी को गिरिडीह आंबेडकर चौक पर धरना देने का निर्णय लिया गया. साथ ही उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने पर भी सहमति बनी. ओमप्रकाश ने कहा कि एक प्रतिनिधिमंडल गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन के नेतृत्व में सीएम हेमंत सोरेन से मिलेगा और नवडीहा को प्रखंड का दर्जा दिलाने की गुहार लगायेगा. मौके पर टहल हाजरा, दशरथ दास, देवंती भारती, पूरन महतो, किशोर तुरी, मुस्लिम अंसारी, संजय वर्मा, नारायण साहू, टीपलाल साहू मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version