गरही व हिंडला मिशन स्कूल में पोस्टरबाजी से सनसनी

झारखंड बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सल गतिविधि से क्षेत्र में दहशत है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 10:59 PM

लोकसभा चुनाव के ठीक पहले दहशत फैलाने का प्रयास

देवरी. झारखंड बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सल गतिविधि से क्षेत्र में दहशत है. भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के गरही मिशन स्कूल की दीवार व चकाई प्रखंड अंतर्गत चिहरा थाना क्षेत्र की बोंगी पंचायत के हिंडला स्थित एक मिशन स्कूल में मंगलवार की रात पोस्टरबाजी व कमरा को बंद किये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. बुधवार की सुबह जब हिंडला मिशन स्कूल का कर्मी सोकर उठा तो देखा कि गेट के समीप दीवार के पास एक पोस्टर लगा हुआ है. इसमें लाल सलाम लिखते हुए स्कूल बंद करने की धमकी दी गयी है. गेट पर ताला भी लगा दिया गया था. भेलवाघाटी पुलिस के मुताबिक पोस्टर से संबंधित किसी प्रकार की सूचना भेलवाघाटी थाना में नहीं दी गयी है. इधर चिहरा थाना की पुलिस इसे शरारती तत्वों की करतूत बता रही है. जानकारी के मुताबिक सुबह होने पर जब स्कूल के कर्मियों ने पोस्टर को देखा तो उसे फाड़ दिया. इसके बाद मामले की सूचना चिहरा पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही चिहरा थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जावन स्कूल के समीप पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल. पुलिस टीम ने ताला तोड़ा.

बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने की अपील :

चिहरा थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने पहुंच कर स्थानीय अभिभावक एवं स्कूल के कर्मियों से बातचीत की. उन्होंने अभिभावकों से सभी बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने की अपील की. इधर, पोस्टरबाजी की घटना से स्कूल प्रबंधन व स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक संळय में है. जमुई के एसपी अभियान ओंकारनाथ सिंह ने बताया कि पोस्टरबाजी की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच की. जांच में शरारती तत्वों द्वारा स्कूल प्रबंधन को परेशान किए जाने की नीयत से घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. पुलिस गंभीरता से इसकी जांच कर रही है.