16 वर्ष से फरार नक्सली सनातन टुडू गांडेय से गिरफ्तार

16 वर्ष से फरार नक्सली सनातन टुडू गांडेय से गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2024 10:47 PM

-ओझाडीह गांव से पुलिस ने उठाया

प्रतिनिधि, गिरिडीह

नक्सल व आर्म्स एक्ट के मामलों में पिछले 16 वर्षों से फरार नक्सली सनातन टुडू को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सनातन को गांडेय थाना क्षेत्र के ओझाडीह गांव से गिरफ्तार किया गया. सनातन की गिरफ्तारी की पुष्टि आरक्षी अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने की. एसपी श्री शर्मा को सनातन के अपने गांव आने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर एसपी ने एएसपी अभियान कौशर अली के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया. टीम में पीरटांड़ थाना प्रभारी गौतम कुमार, पुअनि अमित कुमार, पुअनि सुनील कुमार, आरक्षी विक्की सिंह, चंद्रकांत कुमार और सैट के जवानों को भी शामिल किया गया. एसपी श्री शर्मा ने बताया कि सनातन के खिलाफ पीरटांड़ थाना में कांड सं.-42/2008 पर धारा 414, 384, 120बी भादंवि, 25 (1-बी) ए, 26/35 आर्म्स एक्ट 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 17/18 सीएलए एक्ट एवं 13 यूएपी एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं. इन सभी कांडों में सनातन फरार चल रहा था.

Next Article

Exit mobile version