GIRIDIH NEWS : तिहरे हत्याकांड का फरार नक्सली भेलवाघाटी से गिरफ्तार

GIRIDIH NEWS : बिहार के चकाई थाना क्षेत्र के गादी में तीन लोगों की हत्या के आरोपी को को पुलिस ने भेलवाघाटी से गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 12:28 AM

GIRIDIH NEWS : झारखंड-बिहार की सीमा पर चकाई प्रखंड के गादी में 2016 में नक्सलियों द्वारा तीन लोगों की गला काट कर हत्या कर दिए जाने की मामले में फरार चल रहे आरोपी भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के चौकी गांव निवासी यमुना सिंह को भेलवाघाटी पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को चकाई पुलिस के सुपुर्द कर दिया. भेलवाघाटी थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मंगलवार को चौकी गांव की घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा. पुलिस की टीम में एएसआइ बुद्धिनाथ मार्डी, सहित एसएसबी व सैट के जवान शामिल थे.

क्या है मामला :

विदित हो कि नक्सली कमांडर रामचंद्र महतो उर्फ चिराग के मारे जाने के बाद 21 मई 2016 में झारखंड बिहार की सीमा पर चकाई थाना क्षेत्र के गादी गांव में भाकपा माओवादियों द्वारा पुलिस मुखबिरी के आरोप में तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. इसमें भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के चौकी गांव के मुकेश राय( 25 वर्ष), गरंगा गांव के योगेंद्र तुरी (35 वर्ष) व चकाई प्रखंड के गादी गांव निवासी टिपन मंडल (26 वर्ष) की गला काटकर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना में तेजो मंडल सहित कई नक्सलियों के विरुद्ध चकाई थाना कांड संख्या 57/16 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. भेलवाघाटी के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी यमुना सिंह को चकाई पुलिस को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version