नक्सली जया मांझी की गिरिडीह कोर्ट में पेशी, भेजी गयी जेल

धनबाद के एक अस्पताल में इलाज के दौरान गिरफ्तार की गयी नक्सली जया मांझी उर्फ चिंता को मंगलवार को गिरिडीह कोर्ट में पेश किया गया. वहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में गिरिडीह केंद्रीय कारा भेज दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 12:00 AM

धनबाद के एक अस्पताल में इलाज के दौरान गिरफ्तार की गयी नक्सली जया मांझी उर्फ चिंता को मंगलवार को गिरिडीह कोर्ट में पेश किया गया. वहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में गिरिडीह केंद्रीय कारा भेज दिया गया. एक करोड़ के इनामी नक्सली विवेक दा उर्फ प्रयाग मांझी की पत्नी जया गंभीर रूप से बीमार चल रही है. वह कैंसर से जूझ रही है. जया को जनवरी, 2019 में मधुबन थाना क्षेत्र में हुए मुठभेड़ मामले में गिरफ्तार किया गया है. वह गुप्त तरीके से अस्पताल में अपने कुछ सहयोगियों के साथ इलाज करा रही थी. मंगलवार की दोपहर जया को गिरिडीह के न्यायिक दंडाधिकारी सब जज टू की अदालत में पेश किया गया.

बीमार रहने के चलते पुलिस को पूछताछ में हुई दिक्कत : पुलिस सूत्रों के अनुसार, जया कैंसर के फोर्थ स्टेज से जूझ रही है. यही कारण है कि पुलिस ने सख्ती से पूछताछ करना उचित नहीं समझा. कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस ने रिमांड मांगने की भी कोशिश नहीं की. जया को बोलने में परेशानी हो रही है. हालांकि, काफी दिनों से संगठन से जुड़े होने के कारण उसके पास कई महत्वपूर्ण जानकारियां हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि संक्षिप्त पूछताछ में जया ने अपने पति विवेक के संबंध में कुछ जानकारियां दी हैं. विवेक इन दिनों बोकारो के लुगु पहाड़ी इलाके में सक्रिय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version