बगोदर : लेवी के लिए नक्सलियों ने पुल निर्माण में लगे मजदूरों को पीटा

बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको-मड़मो के बेलियाटांड़ में खोगिया नदी पर पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ नक्सलियों ने लेवी की मांग को लेकर बुधवार की रात मारपीट की. पुल का निर्माण ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल करा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 11:28 PM

बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको-मड़मो के बेलियाटांड़ में खोगिया नदी पर पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ नक्सलियों ने लेवी की मांग को लेकर बुधवार की रात मारपीट की. पुल का निर्माण ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल करा रहा है.

जानकारी के अनुसार बुधवार की रात 11 बजे पुलिस वर्दी में हथियार से लैस 22 की संख्या में माओवादी निर्माण कंपनी के कैंप में पहुंचे. उन्होंने नाइट गार्ड नीलकंठ महतो और मजदूरों के साथ मारपीट की. नीलकंठ घायल हो गया. उसका बगोदर के एक नर्सिंग होम में इलाज कराया गया. घायल नीलकंठ ने बताया कि नक्सलियों ने पहले मुझे उठाया. इसके बाद कैंप में सो रहे सभी लोगों को जगाया और कैंप से बाहर निकलने को कहा. इस दौरान सभी मजदूरों के मोबाइल भी छीन लिये और कहा कि ठेकेदार और मुंशी कहां है. माओवादियों ने कहा कि तुमलोगों के कारण मेरा आदमी जेल में है. ठेकेदार को कहो कि उसे जेल से छुड़ाये. इस दौरान ठेकेदार का नंबर भी मांगा जा रहा था. नीलकंठ के विरोध करने पर नक्सलियों ने उस पर रॉड से वार कर दिया. इस दौरान सभी मजदूरों के साथ भी मारपीट की गयी. कैंप में मौजूद एक खाना बनाने वाली महिला के साथ मारपीट की गयी. करीब 25 मिनट तक नक्सली कैंप में रहे और सभी के साथ मारपीट करते हुए गुरुवार से काम बंद रखने की चेतवानी दी. कैंप की चार कुर्सियों को भी तोड़ दिया. जाते-जाते पुलिस को इसकी सूचना देने पर जान से मारने की बात कही. सभी माओवादी पैदल आये थे. माओवादियों में एक महिला नक्सली होने की बात मजदूरों ने कही है. सभी हिंदी बोल रहे थे. साथ ही सभी का चेहरा गमछा से ढका हुआ था. नक्सली पैदल ही जंगल होते हुए डुमरी की और निकल गये.

घटना की सूचना संवेदक को दी गयी. संवेदक ने रात में ही बगोदर पुलिस से संपर्क किया. बगोदर- सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धंनजय कुमार राम और थाना प्रभारी विनय कुमार यादव गुरुवार को सुबह सात बजे मौके पर पहुंचे और छानबीन की.

बता दें कि पौने तीन करोड़ की लागत से बगोदर-विष्णुगढ़ दो प्रखंडों को जोड़ने वाली खोगिया नदी पर पुल निर्माण कार्य उषा इंफ्राटेक कंपनी के द्वारा किया जा रहा है. निर्माण कार्य करीब तीन माह से किया जा रहा है. भय के कारण गुरुवार को कार्यस्थल से कई मजदूर चले गये. मारपीट में जितेंद्र यादव, मुकेश कुमार यादव, छटू यादव, अरविंद सिंह, उमेश भगत, महिला किरण देवी को चोटें आयी हैं.

लेवी वसूली को लेकर दिया था पर्चाबता दें कि बीते 30 जुलाई को लेवी वसूली को लेकर पर्चा दिया गया था. रात में एक बाइक से दो लोग कैंप पहुंचे थे और पर्चा दिया था. संवेदक से सरकारी विद्यालय के पीछे आकर मिलने को कहा था. संवेदक ने इसकी जानकारी गिरिडीह और हजारीबाग एसपी को दी थी. साथ ही बगोदर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया था. बगोदर पुलिस ने एक नक्सली कैलाश सोरेन को डुमरी के चिनकिरो से गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि इसी मामले को लेकर नक्सलियों में आक्रोश है. बुधवार को मारपीट की घटना के दौरान नक्सलियों के इस दस्ते ने मुकदमा वापस लेने की भी चेतावनी दी है.

नक्सलियों ने 25 लाख मांगी थी लेवी : संवेदक

संवेदक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि नक्सलियों ने मजदूरों के साथ मारपीट की है. उन्होंने इसकी जानकारी गिरिडीह एसपी को भी दी है. उन्होंने कहा कि प्रशासन मजदूरों को सुरक्षा दे, ताकि पुल निर्माण कार्य पूरा किया जा सके. उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने 25 लाख लेवी की मांग की थी. लेकिन लेवी न कभी दिये हैं और न ही आगे देंगे. उन्होंने विभाग पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर समय पर फंड मिलता तो तीन माह पूर्व ही काम पूरा कर लिया जाता.

क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी

बगोदर-सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार राम ने बताया कि मारपीट की घटना की जानकारी मिली है. यह कौन सा संगठन है. इस संगठन से कौन-कौन जुड़े हुए हैं, इसकी पड़ताल पुलिस कर रही है. जगह-जगह छापामारी भी की जा रही है. शीघ्र ही इस मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version