यूपीएससी में सफल नाजिया ने बच्चियों को दिये टिप्स

यूपीएससी में 670वां रैंक हासिल करने वाली गिरिडीह के भंडारीडीह निवासी नाजिया परवीन का गुरुवार को उर्दू गर्ल्स हाइस्कूल, पतरोडीह, बुढ़ियाखाद पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 10:41 PM

गिरिडीह. यूपीएससी में 670वां रैंक हासिल करने वाली गिरिडीह के भंडारीडीह निवासी नाजिया परवीन का गुरुवार को उर्दू गर्ल्स हाइस्कूल, पतरोडीह, बुढ़ियाखाद पहुंची. यहां वह छात्राओं के कॅरियर काउंसलिंग में शामिल हुईं. नाजिया व उनके पिता मो सरफुद्दीन को विद्यालय के शिक्षकों, गणमान्य लोगों व छात्राओं ने स्वागत किया. नाजिया ने छात्राओं से कहा कि हमें इस चीज को मन में बैठाना है कि कोई भी परेशानी लक्ष्य से बड़ा नहीं होता. डरना किसी से नहीं है. खुली आंख से सपना देखने की जरूरत है. उनके यहां एजुकेशन का माहौल या बैकग्राउंड नहीं था, लगन व मेहनत के बल पर उसने यह मुकाम हासिल किया. सभी छात्राओं को सोचना है कि बस उन्हें क्लास में टॉप आना है. घर की महिला बढ़ेगी तो पूरा परिवार बढ़ेगा. छात्राओं से कहा कि आप सोचने समझने की क्षमता बढ़ाइये. हमने भी विफलता देखी है. तीन बार यूपीएससी परीक्षा में असफल हुई. पिछले बार एक नंबर से चूक गयी तो काफी निराशा हुई, लेकिन तब मेरे माता-पिता ने हमें हिम्मत दिया और मैं फिर से तैयारी में जुट गयी और आज सफल हो गयी. विद्यालय की छात्राओं के सवालों का जवाब भी दिया. उन्होंने मैट्रिक परीक्षा में विद्यालय में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बच्चियों को प्रशस्ति पत्र दिया. मौके पर झामुमो नेता मो शाहनवाज अंसारी, मो बेलाल, पूर्व वार्ड पार्षद शाहबाज अहमद, विद्यालय अध्यक्ष मो तबारक, सचिव मो अतिकुर्रहमान, शिक्षक मेराज अंसारी, सरवर अंसारी, सविता कुमारी, सोनम कुमारी, जेबा तबस्सुम, मो आफताब, मो फौजी आदि मौजूद थे. बॉक्स- सामाजिक जागरूकता मंच ने किया सम्मानित गिरिडीह सामाजिक जागरूकता मंच गिरिडीह ने आइपीएस का रैंक हासिल करने वाली नाजिया परवीन के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया. नाजिया के अलावा उसके पिता मो सरफुद्दीन को सम्मानित किया गया. नाजिया ने छात्र-छात्राओं को कई टिप्स दिये. कहा सच्ची लगन धैर्य और निराश ना होने के संकल्प के साथ काम किया जाय तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं है. बच्चों पर माता पिता नजर जरूर रखें. उन्हें गाइड करें, लेकिन बच्चों को हिम्मत भी दें. कहा मेरी सफलता के पीछे मेरी मेहनत के अलावा माता-पिता का साथ और जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के आईएएस कोचिंग सेंटर का अहम रोल है. मौके पर मंच के अध्यक्ष इमरान आलम, वरीय उपाध्यक्ष सह मुखिया संघ के अध्यक्ष शब्बीर आलम, डॉ जहांगीर, शहनवाज अंसारी, इरफान आलम, मो तारिक, बेलाल हुसैनी, मो शमशेर, मो निजाम, सैफ अली गुड्ड, मो नसीम, सोहेल इराकी, अलक्मा, मो सद्दाम आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version