गिरिडीह संसदीय क्षेत्र का समुचित विकास प्राथमिकता : सीपी चौधरी

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने भाजपा के नेताओं संग सोमवार को क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 12:02 AM

गिरिडीह. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने भाजपा के नेताओं संग सोमवार को क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान नेताओं ने एनडीए के पक्ष में समर्थन करने की अपील की और 14 मई को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता दिया. मौके पर श्री चौधरी ने कहा कि इस बार 400 पार का नारा अब जनता का नारा है. जनता फिर से मोदी सरकार को लाने का मन बना चुकी है. मौके पर गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने कहा कि इस बार लड़ाई नकारात्मक और सकारात्मक ऊर्जा के बीच लड़ी जा रही है और जनता एनडीए के पक्ष में है. इससे पूर्व एनडीए प्रत्याशी श्री चौधरी ने बरहमोरिया, गपैय, बदडीहा, अकदोनी कला, योगीटांड़, बक्सीडीह, चैताडीह, सिकदारडीह, परसाटांड़, पचंबा, बोड़ो, अलकापुरी आदि इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव, कंपू यादव, संजय साव, सुनील पासवान, गोपाल विश्वकर्मा, खिरोधर दास समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version