डुमरी .चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गिरिडीह लोस क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के समर्थन में आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने डुमरी में पदयात्रा निकाल कर समर्थन देने की अपील की. पदयात्रा रेलवे गुमटी इसरी बाजार से निकल कर बस स्टैंड, बेरमो मोड़ होते हुए डुमरी चौक पहुंची. श्री महतो ने कहा कि एनडीए गिरिडीह सहित राज्य के सभी सीटों पर जीतेगा. मौके पर उमाकांत रजक, प्रदीप साहू, प्रशांत जायसवाल, सुरेंद्र साहू, पिंटू भादानी, यशोदा देवी, छक्कन महतो, सतीश महतो, प्रेमचंद मंडल आदि उपस्थित थे.
एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो का आयोजन
गिरिडीह.
गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के पक्ष में प्रचार के अंतिम दिन बदडीहा से रोड शो का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से जनता से समर्थन की अपील की गयी.0 हालांकि, प्रचार अभियान की समय सीमा समाप्त होने के कारण रोड शो शहरी क्षेत्र के पूर्व निर्धारित इलाकों में नहीं जा सकी. रोड शो में भाजपा विधायक डॉ नीरा यादव, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, भाजपा नेता विनोद सिन्हा, प्रकाश सेठ, रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज, आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव, कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय साव, कंपू यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, सुभाषचंद्र सिन्हा, प्रो. विनीता कुमारी, विनय सिंह, निर्भय सिंह, संजू देवी, गोपाल विश्वकर्मा, दीपक पंडित, रंजीत राय, मिथुन चंद्रवंशी, दीपक स्वर्णकार समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. इधर, रैली की समाप्ति के बाद आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो एनडीए चुनाव कार्यालय पहुंचे और एनडीए नेताओं के साथ चुनाव पर चर्चा की.गिरिडीह. गिरिडीह लोस क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के पक्ष में सदर प्रखंड के बनियाडीह में भाजपाइयों ने जनसंपर्क अभियान चलाया. नेतृत्व भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री प्रो. विनीता कुमारी व मंडल अध्यक्ष अनिल वर्मा कर रहे थे. इस दौरान लोगों से मुलाकात कर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन करने की अपील की. प्रो. विनीता ने कहा कि मोदी शासनकाल में जनकल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित है जिसका व्यापक लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिल रहा है. अभियान में भाजपा नेता मनोज सिंह, सुनील पासवान, मंडल अध्यक्ष अनिल वर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, गंगाधर दास, राजू दास, सुरेश कुमार, इनोद साव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है