Giridih News :पांचवें दिन भी एनडीआरएफ को नहीं मिली सफलता

Giridih News :बगोदर थाना क्षेत्र के खंभरा डैम में डूबे गांव के तुलेश्वर सिंह को एनडीआरएफ की टीम पांचवें दिन भी नहीं खोज पायी है. शुक्रवार को भी एनडीआरएफ की टीम सुबह से ही खोजबीन शुरू की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 10:51 PM

बगोदर. बगोदर थाना क्षेत्र के खंभरा डैम में डूबे गांव के तुलेश्वर सिंह को एनडीआरएफ की टीम पांचवें दिन भी नहीं खोज पायी है. शुक्रवार को भी एनडीआरएफ की टीम सुबह से ही खोजबीन शुरू की. लेकिन, कोई सफलता नहीं मिला. इसके बाद ग्रामीणों ने कई तरह की चर्चा शुरू कर दी. खोजबीन के दौरान मौजूद एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने बताया कि डैम में डूबे व्यक्ति की तलाश का प्रयास चल रहा है. डूबे हुए व्यक्ति का शरीर में कपड़ा नहीं होने के कारण एनडीआरएफ टीम का झगर भी काम नहीं कर रहा है. डूबे हुए व्यक्ति का स्पष्ट लोकेशन नहीं मिल पाया. इससे काफी परेशानी हो रही है. खोज अभियान जारी रहेगा. पांचवें दिन भी डैम परिसर में लोग जुटे हुए थे. तुलेश्वर सिंह के परिजन भी हताश हो रहे हैं. मौके पर बगोदर-सरिया एसडीएम संतोष कुमार गुप्ता, बीडीओ निशा कुमारी, सीओ मुरारी नायक, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह आदि थे. बता दें कि सोमवार को तुलेश्वर नहाने के क्रम में खंभरा डैम में डूब गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version