Giridih News :एनडीआरएफ ने राहत व बचाव का दिया प्रशिक्षण
Giridih News :गावां प्रखंड मुख्यालय में एनडीआरएफ की नौवीं बटालियन बिहटा पटना की टीम ने आपदा से निपटने के लिए ब्लॉक और अंचल कर्मियों को गुरुवार को प्रशिक्षण दिया. उद्घाटन गावां के बीडीओ महेंद्र रविदास व सीओ अविनाश रंजन आदि ने किया.
एनडीआरएफ की नौवीं बटालियन बिहटा पटना की टीम पहुंची गावां
गावां प्रखंड मुख्यालय में एनडीआरएफ की नौवीं बटालियन बिहटा पटना की टीम ने आपदा से निपटने के लिए ब्लॉक और अंचल कर्मियों को गुरुवार को प्रशिक्षण दिया. उद्घाटन गावां के बीडीओ महेंद्र रविदास व सीओ अविनाश रंजन आदि ने किया. एनडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार सिंह, रेस्क्यूबर विकास कुमार, धीरज कुमार, रविंद्र कुमार व गोरख कुमार ने कर्मियों को विभिन्न प्रकार के रिलीफ कार्य की जानकारी देकर जागरूक किया. टीम ने प्राकृतिक आपदा से बचाव की जानकारी दी.कई तकनीकी जानकारी दी
बाढ़ के अलावा भूकंप, सर्पदंश, हृदय रोग, सड़क सुरक्षा के दौरान शारीरिक क्षति से संबंधित बचाव की भी जानकारी दी गयी. डेमो देकर युवाओं को भी प्रशिक्षित किया गया. बाढ़ व आगजनी से बचाव, घायलों का प्राथमिक उपचार, घायल व्यक्ति की ब्लीडिंग रोकना, चोटों को स्टेबलाइज करना और पीड़ित की जान बचाने के लिए सीपीआर देने समेत अन्य की जानकारी डेमो देकर दी. डूबे व्यक्ति को बचाने और शव को पानी से बाहर निकालने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की तकनीकी पहलुओं को विस्तार से रखा. टीम ने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के खून को नियंत्रित करने की विधि से भी कर्मियों को अवगत कराया गया. मौके दौरान जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी, एमओ प्रदीप राम, एसआई प्रवेश चौधरी, मनोहर यादव, कन्हाई राम, विकास कुमार, मुकेश कुमार, रविंद्र बरनवाल, पंकज कुमार, बबलू कुमार, धर्मेंद्र राजवंशी, नकुल राम, संजय कुमार, अरविंद कुमार समेत प्रखंड सह अंचल के कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है