Giridih News :देर से पहुंची एनडीआरएफ टीम, नहीं चला डूबे हुए अधेड़ का पता

Giridih News :बगोदर थाना क्षेत्र के खंभरा डैम में सोमवार को तीन बजे डूबे 55 वर्षीय तुलेश्वर सिंह का पता मंगलवार को भी नहीं चला. मंगलवार की सुबह पहले स्थानीय लोगों ने ट्यूब व बांस की मदद से खोजबीन गयी. शाम में एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 11:26 PM

रविवार को नहाने के क्रम में डूब गया था तुलेश्वर सिंह

बगोदर थाना क्षेत्र के खंभरा डैम में सोमवार को तीन बजे डूबे 55 वर्षीय तुलेश्वर सिंह का पता मंगलवार को भी नहीं चला. मंगलवार की सुबह पहले स्थानीय लोगों के द्वारा ट्यूब के सहारे बांस की मदद से डैम में खोजबीन की गयी. लेकिन, डूबे हुये अधेड़ का कोई पता नहीं चला. बताया जाता है कि रविवार का रात ही बगोदर-सरिया अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार गुप्ता ने डीसी से एनडीआरएफ टीम को भेजने की मांग की थी. सोमवार की सुबह से स्थानीय लोग लगातार अधेड़ को खोजने का प्रयास कर रहे थे

बेरमो से मंगाये गये गोताखोर, नहीं मिली सफलता

अधेड़ को खोजने के लिए बेरमो इलाके के से गोताखोरों को बुलाया गया. गोताखोर भी अधेड़ को खोज नहीं सका. बांस के सहारा भी खोजने का प्रयास किया गया. सोमवार की शाम पांच बजे एनडीआरएफ की टीम खंभरा पहुंची. एनडीआरएफ की टीम ने मोटर बोट से तीन समूह में बंटकर डैम में डूबे हुए अधेड़ की खोजबीन अलग-अलग स्थानों पर शुरू की.

बुधवार को टीम पुन: चलायेगी अभियान

करीब एक घंटे तक टीम ने डैम की चारों और खोजबीन की. अंधेरा होने के कारण टीम ने सर्च अभियान को बंद कर दिया. बता दें कि देवघर से आयी एनडीआरएफ की टीम में 17 सदस्य हैं. लेकिन, सफलता हाथ नहीं लगी. इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण खंभरा डैम के चारों ओर जुटे हुए थे. इधर, तुलेश्वर सिंह के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बगोदर-सरिया के एसडीपीओ पदाधिकारी धनंजय कुमार राम ने बताया कि एनडीआरएफ टीम ने प्रयास कियाहै. अंधेरा व ठंड होने के कारण रेस्क्यू अभियान बंद कर दिया गया है. मंगलवार की सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू की जायेगी. सूचना पर बगोदर विधायक नागेंद्र महतो भी पहुंचे. मौके पर पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, बगोदर-सरिया एसडीएम संतोष कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन सिंह, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, बगोदर बीडीओ निशा कुमारी, सीओ मुरारी नायक, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version