खोरीमहुआ.
बागवानी और बांसवाड़ी में अगलगी से करीब चार एकड़ की बागवानी जलकर खाक हो गयी. बागवानी के मालिकों ने पुलिस से शिकायत की है. पहला मामला धनवार प्रखंड के बदडीहा आर्यनगर का है. बागवानी मालिक संतोष आर्य ने बताया कि गुरुवार की सुबह तक सब ठीक था और पटवन किये. दोपहर में अगलगी की सूचना मिली और पहुंचने पर सब खाक हो चुका था. आरोप लगाया कि किसी ने ईर्ष्या वश आग लगायी है. दूसरा मामला बुधवार की देर शाम का है. अरखांगों के परमानंद यादव की बांसवाड़ी में आग लग गयी. जानकारी के अनुसार, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोगों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. सूचना पर देर रात घटनास्थल पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. ओपी प्रभारी विभूति देव ने बताया कि दोनों जगहों पर आग बुझा दी गया है. मालिकों से आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है.
पारसनाथ पर्वत में लगी आग, वन विभाग ने पाया काबू
मधुबन.
जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ पारसनाथ पर्वत में पिछले दो दिनों से ही आग लगी से सैकड़ों छोटे-बड़े पेड़-पौधे व जीव-जंतु जल गये. वन विभाग के कर्मियों ने गुरुवार को आग बुझाने में सफलता पायी. विभाग के कर्मी अशोक कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व पारसनाथ पर्वत के गहूमबेड़ा, फुलीबागन, सतखटिया में लगा आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर टीम के सदस्यों को भेजकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन गर्मी के कारण आग पर तत्काल काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद पूरी टीम के सदस्यों आग बुझाने में जुट गये. इसके बाद गुरुवार को आग बुझाने में सफलता मिली.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, हजारों की संपत्ति का नुकसान
देवरी.
प्रखंड की बेड़ोडीह पंचायत के पांडेयडीह गांव में कामेश्वर तिवारी के घर में गुरुवार को आग लग गयी. इससे बिचाली, कुट्टी, लकड़ी, चौकी सहित 15 हजार की संपत्ति जलकर राख हो गयी. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है.