सूरत में फंसे हैं हरिला पंचायत के एक सौ से अधिक मजदूर
बेंगाबाद : ग्राम पंचायत हरिला के लगभग डेढ़ सौ मजदूर सूरत शहर में लॉकडाउन में फंस गये हैं. बाल-बच्चों संग मजदूरी करने सूरत गये मजदूरों की हालत सबसे ज्यादा खराब है. एक कमरे में बंद रहकर गुजारा करने में काफी परेशानी हो रही है. जानकारी देते हुए मजदूर संतोष, सतीश, अनिल, विद्यासागर, विकास, मंटू, अजित, […]
बेंगाबाद : ग्राम पंचायत हरिला के लगभग डेढ़ सौ मजदूर सूरत शहर में लॉकडाउन में फंस गये हैं. बाल-बच्चों संग मजदूरी करने सूरत गये मजदूरों की हालत सबसे ज्यादा खराब है. एक कमरे में बंद रहकर गुजारा करने में काफी परेशानी हो रही है. जानकारी देते हुए मजदूर संतोष, सतीश, अनिल, विद्यासागर, विकास, मंटू, अजित, विक्रम, रोशन, महेश, रंजीत, हीरालाल, गायत्री सहित अन्य ने बताया कि वे लोग मजदूरी करने सूरत गये थे. इसी तरह कर्णपुरा पंचायत के भोजदाहा, सिमराढाब, धोबनी, बड़ियाबाद सहित अन्य गांवों के फरीद, जब्बार, सिराज, हमीद, जुम्मन, मंसूर, मुख्तार सहित काफी संख्या में मजदूर सूरत में फंस गये हैं. शिक्षक बन रहे रहनुमा : बेंगाबाद हाई स्कूल में पदस्थापित शिक्षक अजय कुमार महतो प्रवासी मजदूरों के लिए सहायक बन रहे हैं. जिला के विभिन्न स्थानों से मुंबई गये मजदूरों के लिए वह राहत सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं. बताया कि बेंगाबाद के सोनबाद, फुरसोडीह सहित अन्य गांवों के मजदूर भोला मंडल, बबलू मंडल, नंदकिशोर मंडल, मनोज मंडल, रामप्रसाद मंडल, रोहित मंडल, सहदेव मंडल, संदीप मंडल, लोचन मंडल सहित अन्य की मदद कर चुके हैं. बताया कि महाराष्ट्र के अलावे गुजरात, राजस्थान, उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों में फंसे झारखंड के मजदूरों की सूचना मिलने पर त्वरित पहल करते हुए राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं. शिक्षक की इस पहल की क्षेत्र में ख़ूब प्रशंसा हो रही है.