14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडी गठबंधन से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत : सुदेश

गिरिडीह लोकसभा से प्रत्याशी के समर्थन में बिरनी में जनसभा

बिरनी.

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने बिरनी के अडवारा में आयोजित जनसभा में कहा कि इंडी गठबंधन से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. यूपीए का नाम बदलकर अब इंडी गठबंधन से जोड़कर लोगों को ठगा जा रहा है. 55 वर्षों तक कांग्रेस अपने सहयोगियों के साथ मिलकर यूपीए गठबंधन चलाती रही. अब जब यूपीए गठबंधन विफल हो गयी, तो इंडी गठबंधन का नाम देकर भ्रमित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में जन-जन का विकास तेजी से हो रहा है. विश्व पटल पर भारत को 2047 तक श्रेष्ठ राष्ट्र बनाने का संकल्प मोदी जी ने लिया है. इसी संकल्प के साथ केंद्र सरकार काम कर रही है. नरेंद्र मोदी एक सेवक के रूप में अपनी भूमिका को मूर्त रूप दे रहे हैं. हर व्यक्ति को छत और हर घर को पानी देने की मोदी सरकार की गारंटी है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों का आशीर्वाद भी मोदी जी को लगातार मिल रहा है. यही कारण है कि उनकी जनसभा में ढोल-नगाड़े के साथ लोग पहुंच रहे हैं और भीड़ जुट रही है. राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि हर तरफ लूट-खसोट जारी है और सरकार के कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुके हैं.

एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चलाया जनसंपर्क-डुमरी.

एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के पक्ष में समर्थन करने के लिए डुमरी प्रखंड के घुठियागढ़हा, परसाबेड़ा, भरखर में भाजपा और आजसू के नेताओं ने सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव पर चर्चा हुई. एनडीए के नेताओं ने लोगों से मिलकर नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए गिरिडीह से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में आगे आने की अपील की. जनसंपर्क अभियान में भाजपा के वरीय नेता प्रशांत जायसवाल, जीवाधन महतो, दिनेश महतो, आजसू के विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी, जिला प्रधान सचिव छक्कन महतो, जिप सदस्य बैजनाथ महतो छोटू आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें