योजना में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी : डीसी
माहरणालय सभागार में बुधवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर एक बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से डीडीसी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक, सदर बीडीओ, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सेविका, सहायिका समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के सफल क्रियान्वयन को ले डीसी ने की बैठक
गिरिडीह.
समाहरणालय सभागार में बुधवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर एक बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से डीडीसी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक, सदर बीडीओ, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सेविका, सहायिका समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में डीसी ने संबंधित अधिकारियों से झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की अद्यतन प्रगति की जानकारी प्राप्त की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए. डीसी ने सभी सीडीपीओ द्वारा प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की तथा उचित दिशा निर्देश दिए. डीसी ने कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्राथमिकताओं में से एक है. योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिनका जो दायित्व है, वो उसका समयबद्ध तरीके से निर्वहन करेंगे. सभी को समन्वय बनाकर कार्य करना है. ज्यादा से ज्यादा स्थानीय ग्रामीण महिलाओं को इस योजना के बारे में बतलाया जाय और उन्हें इस योजना के लाभ के लिए किन किन दस्तावेजों की जरूरत है, वो भी बतलाया जाय. उन्होंने कहा कि शिविरों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं/बहनों का आवेदन प्राप्त किया जाय. डीसी ने बताया कि अब आवेदन ऑफलाइन भी प्राप्त किया जा सकता है. इस संबंध में महिलाओं को जागरूक करने का कार्य करें. इसके अलावा डीसी ने पंचायत स्तरीय शिविरों के सफल संचालन के लिए सभी जरूरी कार्य समय पर निष्पादित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है. योजना का लाभ लेने से एक भी योग्य महिला नहीं छूटे. डीसी ने ग्राम स्तर पर महिलाओं को योजना के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का आवेदन नि:शुल्क दिया जा रहा है. अगर कोई भी व्यक्ति फार्म के लिए पैसा की मांग करता है तो तत्काल अपने प्रखंड के बीडीओ और सीओ को सूचित करें. जिला प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है