तालाब में तब्दील हुआ छोटकी खरगडीहा चौक, जाल डाल कर प्रदर्शन
जर्जर सड़क हो गयी है जानलेवा
बेंगाबाद.
बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग पर छोटकी खरगडीहा में जर्जर सड़क बरसात में तालाब बन गयी है. बड़े-बड़े गड्ढे में पानी जमा हो जाने से सड़क का पता नहीं चल पाता. इस कारण राहगीर अनुमान से वाहन चलाते हैं, जिससे रोज सड़क दुर्घटना हो रही है. बार-बार विभाग से मरम्मत की मांग करने के बाद भी विभाग कोई सुधि नहीं लेता. विभागीय लापरवाही से परेशान ग्रामीण मंगलवार को उक्त स्थल पर मछली का जाल लेकर पहुंच गये. इस दौरान मुखिया सुनीता देवी की अगुआई में ग्रामीणों ने जल जमाव स्थल पर जाल डालकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि बरसात में यह जर्जर सड़क जानलेवा साबित हो सकती है. विभाग शीघ्र हरकत में नहीं आता है तो विवश होकर सड़क जाम करना होगा. मौके पर पूर्व मुखिया महेन्द्र प्रसाद वर्मा, बिनोद राम, बलदेव वर्मा, जमुना साव, राजू पंडित, राजू साव, जहूर अंसारी, जयनारायण तुरी, शंकर तिवारी, गणेश तुरी, प्रवीण तुरी, सतीश कुमार, बिनोद साव, तसलीम अंसारी, पंकज राना समेत कई उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है