22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :पराक्रम दिवस के रूप मनी नेताजी की जयंती

Giridih News :आजादी के महानायक और तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा का उद्घोष करने वाले आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर गुरुवार सुबह पूरे गिरिडीह जिले में कार्यक्रम आयोजित किया गया.

जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर याद किये गये स्वतंत्रता संग्राम के महानायक

आजादी के महानायक और तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा का उद्घोष करने वाले आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पर गुरुवार सुबह पूरे गिरिडीह जिले में कार्यक्रम आयोजित किया गया. शिशु निकेतन स्कूल ने प्रभात फेरी निकाली. इसमें झारखंड बंगाली समाज के साथ लायंस क्लब के सदस्य शामिल हुए. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की शक्ल में एक नन्हा छात्र प्रभात फेरी का नेतृत्व कर रहा था. इसमें शामिल बाकी छात्र नेताजी के नारे लगा रहे थे. शिशु निकेतन से निकलती प्रभात फेरी शहर के नेताजी चौक पहुंची. इसके बाद यहां उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. प्रभात फेरी में बंगाली समाज से पंकज ताह नंतू, नोंनटा, विश्वनाथ पाल, राजू दास, बाबू घोष, डॉ तारकनाथ देव, संतोषी, लायंस क्लब के राजेश गुप्ता, सुशील मोदी, महावीर जैन समेत कई सदस्य शामिल हुए. सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से भी शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसमें काफी संख्या में स्कूल के छात्रों ने हिस्सा लिया. शोभा यात्रा शहर के कई हिस्सों से गुजरी. इस दौरान छात्रों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के उद्घोष भी लगाये.

सर जेसी बोस विद्यालय में हुआ कार्यक्रमसर जेसी बोस मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय में श्रद्धा भाव के साथ नेताजी की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनायी गयी. मौके पर विद्यालय परिवार के बाल संसद के पदाधिकारी, शिक्षक व बाल संसद सदस्यों ने उनकी तस्वीर के सामने दीप जलाकर और चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की. प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि नेताजी के रूप में लोकप्रिय सुभाष चंद्र बोस एक प्रखर राष्ट्रवादी, प्रभावी वक्ता, एक कुशल संगठनकर्ता, एक विद्रोही देशभक्त और भारतीय इतिहास के सबसे महान स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे. उन्हें ब्रिटिश सरकार के खिलाफ निर्णायक युद्ध लड़ने और 21 अक्तूबर 1943 में एक स्वतंत्र सरकार बनाने का श्रेय दिया जाता है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस के व्यक्तित्व और कृतित्व ने आजादी के आंदोलन को एक नयी दिशा दी थी. आज उनकी पावन जयंती पराक्रम दिवस के अवसर पर पूरा कृतज्ञ है. उन्होंने समस्त भारतीयों के दिल में राष्ट्र प्रेम की भावना को परवान चढ़ाया और देश को आजादी दिलायी. मौके पर शिक्षक मो अख्तर अंसारी, संदीप कुमार, संजीव कुमार, राजेंद्र कुमार, बम शंकर मंडल सहित सैकड़ों छात्राएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें