Giridih News :मधुबन में अनुष्ठानों के बीच नववर्ष का हुआ स्वागत, पारसनाथ पहुंचे श्रद्धालु
Giridih News :जैन धर्म के 20 तीर्थंकरों की निर्वाण भूमि सम्मेदशिखर मधुबन में आध्यात्मिक तरीके से नववर्ष का स्वागत किया गया. जैन अनुयायियों ने बाबा भोमिया के दरबार में माथा टेककर व भक्ति भावना से पूजा-अर्चना कर नववर्ष का स्वागत किया.
जगह-जगह भक्ति जागरण व धार्मिक अनुष्ठानों का किया गया आयोजन
जैन धर्म के 20 तीर्थंकरों की निर्वाण भूमि सम्मेदशिखर मधुबन में आध्यात्मिक तरीके से नववर्ष का स्वागत किया गया. जैन अनुयायियों ने बाबा भोमिया के दरबार में माथा टेककर व भक्ति भावना से पूजा-अर्चना कर नववर्ष का स्वागत किया. इस मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. जगह-जगह भक्ति जागरण व धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. सम्मेद शिखर मधुबन में जैन श्रद्धालु भक्ति भावना में लीन रहे. नव वर्ष के आगमन में मधुबन में भक्ति की बयार बह रही है. मधुबन में आपसी सद्भावना के साथ लोग भक्ति की गंगा में डुबकी लगा रहे हैं. साल की विदाई व नववर्ष के आगमन पर तीर्थ यात्रियों की चहलकदमी धार्मिक अनुष्ठान के बीच मधुबन का माहौल भक्तिमय बना रहा है. जैन श्रद्धालुओं के साथ साथ गैर जैन भी पूरी भक्ति भावना के साथ नववर्ष का स्वागत किया. एक ओर जैन श्रद्धालु बाबा की भक्ति लीन रहे, वहीं पर्यटकों ने भी पूरी पवित्रता के साथ पारसनाथ पर्वत का दर्शन वंदन किया.भोमिया बाबा का किया दर्शन
जैन श्वेतांबर सोसाइटी स्थित भोमिया बाबा मंदिर में भव्य पूजा आराधना व भक्ति भावना का आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं ने भोमिया बाबा का दर्शन वंदन कर भक्ति भावना को आत्मसात किया. भोमिया बाबा मंदिर में पूजा प्रक्षाल के बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया. अन्य राज्यों व स्थानीय भजन मंडली द्वारा भोमिया बाबा का भजन प्रस्तुत किया गया. भक्तिभावना के साथ बाबा की आरती की बोली लगाई गई. अधिक बोली लगाने वालों के द्वारा बाबा की पहली आरती की गई. रात के बारह बजते ही बाबा के दर्शन वंदन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन कर नए वर्ष मंगलमय की कामना की. बाबा का दर्शन वंदन के बाद एक दूसरे को नववर्ष की बधाई व शुभकामना दी गई. वहीं नववर्ष के मौके पर स्थानीय लोगों ने भी भोमिया बाबा का दर्शन कर नववर्ष की शुरुआत की है. नववर्ष के मौके पर आसपास के लोगों ने पवित्रता के साथ पारसनाथ पर्वत की यात्रा की है.सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहा प्रशासन
नववर्ष के मौके पर भीड़भाड़ को देखते हए प्रशासन मुस्तैद रहा. ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर वन वे लगाने के साथ ही तथा चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के जवान तैनात दिखे. वहीं मधुबन पुलिस दिनभर गश्त करती रही. क्षेत्र की पवित्रता व स्वच्छता के प्रति प्रशासन चौकस रही. इधर बराकर नदी तट और नंद प्रभा मंदिर के आसपास भी सैलानियों की भीड़ रही. बुधवार सुबह से ही परिवार के साथ लोग, दोस्तों का समूह आदि वनभोज के लिए बराकर पहुंचने लगे. इसी क्रम में संगमरमर की अदभुत कलाकृतियों से बने भव्य और आकर्षक जैन मंदिर को देखने भी लोगों का जुटान रहा.झारखंडधाम में शिव भक्तों का लगा तांता
जिले में विख्यात बाबा मंदिर झारखंडधाम में नव वर्ष पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर का पट्ट सुबह खुलते ही भक्त मंदिर पहुंच चुके थे. कड़कड़ाती ठंड का भी परवाह नहीं कर मंदिर बगल के शिव गंगा में डुबकी लगाकर ठिठुरते हुए श्रद्धालु मंदिर की और बढ़े. धुंध से दिन के ग्यारह बजे तक आसमान में सूर्य नहीं दिखा जिससे लोगों को परेशानी हुई. दूर-दूर से श्रद्धालु झारखंडधाम मंदिर में पूजा अर्चना कर नये वर्ष सुखमय जीवन व्यतीत के लिए पूजा अर्चना की जा रही थी. इधर बाबा मंदिर के अलावा पार्वती मंदिर, हनुमान मंदिर, काली मंदिर, सरस्वती मंदिर, विश्वकर्मा मंदिर सहित तमाम मंदिरों में पूजा अर्चना किया गया. इधर मंदिर समिति के नरेश पंडा, जयदेव पंडा, नकुल पंडा, कृष्ण देव, कन्हैया, सुंदर पंडा, अशोक पंडा, सुनील पंडा आदि मौजूद थे.
बगोदर : हरिहरधाम मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
लोगों ने नये साल की शुरूआत बगोदर के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम में पूजा-अर्चना कर की. हरिहरधाम के अलावा अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से देकी गयी. मुंडरो नाग पहाड़ी मंदिर में भी लोगों ने पूजा की. पूजा के बाद मौके पर भंडारा का आयोजन किया. इसमें मंदिर कमेटी के सदस्यों ने सहयोग किया. इसके बाद लोग अपने दोस्तों व परिवार के साथ पिकनिक का आनंद उठाया. खंभरा डैम, लपसियाटांड़, खेड़ो व जमुनिया नदी, बरमसिया झरना, पहाड़पुर जंगल, जिरामो पहाड़, हथिया पत्थर, मुखर्जी पुल समेत कई पिकनिक स्पॉटों पर लोगों ने पिकनिक का आनंद उठाते हुए नये साल की बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है