23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से किया गया नववर्ष का स्वागत

Giridih News :ग्रामीण क्षेत्र में भी नववर्ष का उत्साह दिखा. लोग विभिन्न नदी किनारे पहुंचकर पिकनिक किया और नये साल का आनंद उठाया

राजदह धाम में पूजा करने उमड़े लोग, 2024 को कहा अलविदा, डीजे की धुन पर जमकर थिरके

गरीबों के बीच 400 कंबल और बच्चों के बीच स्वेटर का किया वितरण

सरिया प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को अंग्रेजी नववर्ष 2025 का धूमधाम से स्वागत किया गया. इस दौरान लोगों ने खूब मस्ती भी की. इस अवसर पर शिव-शक्ति धाम स्थित खेढुआ नदी तट, उत्तरवाहिनी बराकर नदी तट स्थित राजदहधाम, खबारो जंगल, सुगवादह, चौधरीडीह जंगल अम्बादह, चन्द्रमारणी, पावापुर डैम, बागोडीह, बराकर पुल, खेडुवा नदी, खैराघाट, पुरनीडीह बराकर नदी तट, स्वर्ण रेखा बांध, अमनारी, कोयरीडीह आदि स्थानों पर लोगों ने पिकनिक का लुत्फ उठाया. वहीं नव वर्ष युवा संघ सरिया की ओर से 400 लोगों के बीच कंबल और बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया. इसके इलावा लोगों ने अपने परिवार व दोस्तों के साथ पिकनिक मनाया. इस दौरान डीजे की धुन पर भी लोगखूब थिरके. सोमवार की प्रातः बादल होने के बाद भी नववर्ष की सुबह मांस, मछली,मुर्गे की दुकानों व सब्जी दुकानों में भीड़भाड़ देखी गयी. वहीं दस बजे के बाद सभी लोग पिकनिक स्थलों में पहुंच गए जहां उन्होंने तरह-तरह के व्यंजन बनाए. उसके स्वाद का आनंद लिया. शाम चार बजे के बाद डीजे की धुन पर नाचते झुमते नौजवानों की टीम वापस आने लगी. समाचार लिखे जाने तक हल्की-फुल्की तू-तू, मैं-मैं को छोड़ कहीं से कोई अप्रिय या अनहोनी घटना की सूचना नहीं मिली है. इस दौरान सरिया एसडीपीओ धनंजय राम, थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह समेत पुलिस बल राजदहधाम समेत अन्य पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार गश्त करते नजर आए. तपस्वी मौनी बाबा राजदहधाम समिति के अध्यक्ष सुरेश भारती व सचिव राजकुमार वर्मा ने बताया कि इस बार राजदहधाम के किनारे अवस्थित उतरवाहिनी बराकर नदी के तट पर सरिया, बगोदर, बिरनी, धनवार से लगभग 10 हजार से अधिक लोग पिकनिक मनाने आये. शांतिपूर्ण तरीके से पिकनिक मनाया. इसमें सरिया प्रशासन व समिति सदस्यों का अहम योगदान रहा.

झंडा चौक सरिया के पास कार्यक्रम का हुआ आयोजननव वर्ष युवा संघ सरिया की ओर से साल के आखिरी दिन मंगलवार की शाम को वर्ष 2024 की विदाई और नए साल के स्वागत में झंडा चौक सरिया के पास कार्यक्रम आयोजित किया गया. इससे पहले झंडा चौक स्थित अशोक स्तंभ की साफ-सफाई कर उसे आकर्षक ढंग से सजाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भगला काली मंदिर पुजारी पंडित बाबूलाल पांडेय ने मंगलाचरण प्रस्तुत कर की. इसके बाद 400 जरूरतमंद महिला-पुरुषों को कंबल वितरण किया गया. बच्चों व किशोर-किशोरियों को स्वेटर व मिठाइयां दीं. इसके बाद डीजे की धुन पर युवा रात भर थिरके. मौके पर मुख्य अतिथि हरिहर मंडल मौजूद थे. नववर्ष युवा संघ समिति के अध्यक्ष विकास मंडल सचिव संजय मंडल, कोषाध्यक्ष प्रतिक राज, जयराम मंडल, पंकज मंडल, छोटन सिंह, विनय मंडल, राहुल शर्मा, साहिल जैन, पिंकू मंडल, लक्ष्मी मेडिकल, पंकज साइकिल स्टोर, कुलन मंडल, राज फैशन, एस आर ज्वैलर्स, बाबा सरैसा खैनी, राज फैशन, साहित्य अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें