Giridih News :धूम-धड़ाके साथ हुआ नये वर्ष का स्वागत

Giridih News :जिले में लोगों ने धूमधाम से नये वर्ष का स्वागत किया. पिकनक स्पॉटों पर लोगों की भीड़ उमड़ी. गिरिडीह शहर से सटे उसरी वॉटक फॉल खंडोली में मेले सा दृश्य रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 10:25 PM

नये वर्ष के स्वागत के लिए विभिन्न पर्यटन स्थलों पर उमड़े लोग, पिकनिक के साथ सैर-सपाटे का लिया आनंद

प्राकृतिक सौंदर्य से ओत-प्रोत उसरी फॉल, खंडोली सहित अन्य पर्यटन स्थलों में लोगों ने नववर्ष 2025 के पहले दिन जश्न मनाया. कई लोग अपने परिवार के संग तो कई दोस्तों के साथ उसरी फॉल पहुंचे और पिकनिक का लुत्फ उठाया. इसके साथ ही साथ खुशियों का इजहार करते हुए विभिन्न गीतों पर खूब थिरके. आज सुबह से ही उसरी फॉल में पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. यहां पर गिरिडीह के अलावे बंगाल से भी कई पर्यटक पहुंचें थे. पिकनिक के दौरान कुछ लोगों ने उसरी फॉल के किनारे, तो कुछ ने जंगल के बीच विभिन्न व्यंजन बनाये. इस दौरान वातावरण गीत-संगीत से गूंज रहा था.यूं तो यहां पर दिसंबर का महीना शुरू होने के साथ ही पर्यटकों का आना शुरू हो गया था. 25 दिसंबर के बाद ही पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी थी. लेकिन एक जनवरी को नये वर्ष का उत्साह व जश्न मनाने के लिए रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक पहुंचे. झर-झर की ध्वनि के साथ गिरता झरना और प्राकृतिक सौंदर्य बरबस पर्यटकों को आकर्षित कर रहा था. पर्यटक यहां की प्राकृतिक छंटाओं को निरंतर निहार रहे थे. बच्चों ने झूला और घुड़सवारी का आनंद उठाया. यहां से जल्द निकलने का किसी को दिल नहीं कर रहा था. परंतु समय की पाबंदियों को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों को गंतव्य स्थान की ओर कूच करना पड़ा.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात थे पुलिस के जवान

पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर यहां पर पुलिस के जवान तैनात थे. वहीं पुलिस के वरीय अधिकारियों द्वारा लगातार इसकी मॉनिटर्रिंग की जा रही थी. पुलिस के जवान चारों ओर घुम घुमकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद नजर आ रहे थे. उसरी फॉल में असुरक्षित स्थल पर लाल फीता लगाकर डिमार्केशन किया गया था. यहां पर दिनभर पुलिस के जवान तैनात रहे. बता दें कि एक दिन पहले नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने उसरी फॉल और खंडोली पर्यटक स्थलों का दौरा कर सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम करने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया था. लिहाजा दोनों ही स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात रहे. इस दौरान नगर थाना प्रभारी शैलेस प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, इंस्पेक्टर मंटू कुमार आदि मौजूद थे.ब्रेथ एनलाइजर से की जा रही थी जांच

पर्यटक स्थल वाहन चलाकर पहुंचने वाले कई पर्यटकों व ड्राइवरों की पुलिस द्वारा ब्रेथ एनलाइजर से जांच की जा रही थी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोई शराब पीकर वाहन तो नहीं चला रहा है. चूंकि पुलिस प्रशासन द्वारा पहले से ही इस बात सख्त आदेश जारी किया गया था कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसी नीमित ब्रेथ एनलाइजर से जांच करने का काम किया गया. साथ ही हुडदंगियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही थी.

सुरक्षा में मुस्तैद रहे युवा विकास समिति के पदाधिकारी व सदस्य

उसरी फॉल में पुलिस के अलावे सुरक्षा में युवा विकास समिति के पदाधिकारी व सदस्य मुस्तैद रहे. सुबह से लेकर देर शाम तक समिति के लोग पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर तैनात रहे. इस संबंध में युवा विकास समिति के सलाहकार प्रधान मुर्मू ने बताया कि समिति के पदाधिकारी व सदस्य पर्यटकों की सुरक्षा एवं वाहनों की देखरेख को लेकर तैनात थे. उन्होंने बताया कि इस कार्य में समिति के अध्यक्ष कोलेश्वर सोरेन, व्यवस्थापक मनोज टुडू, संरक्षक कालीचरण सोरेन के अलावे सदस्य लालो सोरेन, छोटे सोरेन, साहेबराम टुडू, पप्पू सोरेन, सिकंदर सोरेन समेत अन्य सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version