जिले के प्रसिद्ध तीर्थस्थल झारखंडधाम में आध्यात्मिक तरीके से नववर्ष का स्वागत किया जायेगा.यहां पूजा कर नववर्ष की मंगल की कामना की जायेगी. झारखंडधाम के अलावा जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान भी होंगे. पुराने वर्ष की विदाई व नूतन वर्ष के आगमन पर झारखंडधाम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का जुटान होगा. इसको को लेकर व्यापक तैयारी की गयी है. नववर्ष के स्वागत पर शिवालय में भारी संख्या में शिवभक्त के विभिन्न जिलों से पहुंचेंगे. इसकी तैयारी पंडा समाज कर रहा है. विवाह भवन, सर्किट हाउस, मार्केट कॉम्प्लेक्स व सभी मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है