शादी के तीन माह बाद मायके आयी नव विवाहिता फरार
शादी के तीन माह बाद ससुराल से मायके आयी नवविवाहिता गुरुवार की रात फरार हो गयी. शुक्रवार की सुबह परिजनों को इसकी जानकारी हुई, तब जाकर खोजबीन शुरू की गयी और जानकारी ससुरालवालों को भी दी गयी.
शादी के तीन माह बाद ससुराल से मायके आयी नवविवाहिता गुरुवार की रात फरार हो गयी. शुक्रवार की सुबह परिजनों को इसकी जानकारी हुई, तब जाकर खोजबीन शुरू की गयी और जानकारी ससुरालवालों को भी दी गयी. दोनों के परिजन नव विवाहिता को खोजने में जुट गये, लेकिन सुराग नहीं मिलने के बाद शनिवार को मायके व ससुरालवालों ने बेंगाबाद थाना में अलग-अलग आवेदन देकर पुलिस से मदद की गुहार लगायी है. आवेदन मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के दौरान नव विवाहिता को भगाने में मदद करने वाले एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामला हरिला पंचायत के एक गांव का है. बताया जाता है कि अप्रैल माह में उक्त युवती की शादी देवरी थाना क्षेत्र में हुई थी. शादी के तीन माह बाद कुछ दिन पूर्व नव विवाहिता ससुराल से मायके आयी थी. गुरुवार की रात खाना खाने के बाद वे अपने कमरे में सोने चली गयी. देर रात को बिना किसी को कुछ बताये वह फरार हो गयी. शुक्रवार की सुबह परिजनों को इसकी जानकारी मिली. इसके बाद खोजबीन शुरू किया. ससुरालवालों से पूछताछ की, लेकिन नव विवाहिता ससुराल भी नहीं पहुंची थी. सूचना पर ससुरालवाले भी रेस हो गया. दोनों पक्ष के लोग उसकी खोजबीन करने लगे. इस दौरान पता चला कि गांव का ही एक युवक नव विवाहिता को लेकर फरार हो गया है. इसमें गांव के एक युवक ने उसकी मदद की है. थाना में दिये आवेदन के आधार पर भगाने में मदद करने वाले युवक को पुलिस ने पकड़कर थाना ले आई. पूछताछ में पुलिस को कुछ जानकारी मिली है, जिसके आधार पर नव विवाहिता की बरामदगी में पुलिस जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है