संदेहास्पद स्थिति में नवविवाहिता की मौत, दहेज के लिए हत्या का आरोप

धनवार थानांतर्गत सिरसाय पंचायत के कृपालपुर की नव विवाहिता की रविवार देर रात संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतका प्रियांशु देवी (20) के पिता किशोर यादव ने ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 11:00 PM

राजधनवार.

धनवार थानांतर्गत सिरसाय पंचायत के कृपालपुर की नव विवाहिता की रविवार देर रात संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतका प्रियांशु देवी (20) के पिता किशोर यादव ने ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद मायके वाले विवाहिता के घर पहुंच कर हंगामा भी किया. इस बाबत थाना में आवेदन भी दिया है. पुलिस ने रात में ही शव को कब्जे में ले लिया था और मायकेवालों के पहुंचने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है. एक माह पूर्व ही दामाद ले गया था मायके से : घटना के बाद से मृतका के पति पंचानन यादव, ससुर बद्री यादव सपरिवार फरार बताये जा रहे हैं. पुलिस आरोपियों की खोज में जुटी हुई है. सरकारीटांड़ मरकच्चो से आये मृतका के पिता किशोर यादव ने बताया कि एक वर्ष पूर्व अप्रैल 2023 में प्रियांशु की शादी में चार लाख नकद और बाइक दिया था. शादी के बाद से ही अतिरिक्त पांच लाख रु की मांग की जाने लगी थी. इस बीच उनकी बेटी के साथ मारपीट होने लगी थी. बीच में पंचायत भी हुई थी. उसके बाद दामाद उनकी बेटी को लेकर मायके पहुंचाने आया था. एक माह पूर्व ही दामाद उसे मायके से अपने घर ले गया था. कहा कि रविवार की रात करीब दो बजे उनके बेटे के मोबाइल पर धनवार पुलिस ने बहन की मौत की जानकारी दी. उसके बाद सुबह ही बेटी की ससुराल पहुंचे, तो कोई नहीं मिला.

पति संग बाहर जाने का चल रहा था विवाद :

इधर, कृपालपुर के ग्रामीणों के अनुसार उसका पति पंचानन यादव हैदराबाद में मजदूरी करता है. वह पिछले माह खेती के लिए घर आया था तथा पुनः हैदराबाद जाने की तैयारी कर रहा था, पर पत्नी भी साथ जाने के लिए हठ करने लगी थी. पति अभी नहीं ले जाना चाह रहा था. इसी को लेकर दोनों के बीच दो-तीन दिन से विवाद चल रहा था. पति का कहना था कि 10-12 हजार की नौकरी में बाहर निबाह मुश्किल होगा. अगली बार साथ ले जाने की बात कह रहा था. इसी पर दोनों के बीच जिच थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version