मार्च के जरिये सार्वजनिक जमीन पर फर्जी तरीके से दावा करने वाले लोगों को चेतावनी दी गयी. कहा कि आने वाले दिनों में ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे. मार्च का नेतृत्व कर रहीं पूर्व जिप सदस्य सरिता महतो ने कहा कि दोंदलो में सार्वजनिक झंडा मिलन मैदान पर दशकों से रामनवमी जैसे पर्व में झंडा मिलन, सोहराय पर बरदखुट्टा मेला आयोजित किया जाता है. यहां खेल मैदान भी है. सरकारी स्तर पर यहां खेल स्टेडियम का निर्माण की भी स्वीकृति हुई है. लेकिन गांव के कुछ लोगों के फर्जी तरीके से जमीन पर दावा कर रहे हैं. ऐसे लोगों के मंसूबे को कभी कामयाब होने नहीं दिया जायेगा. इधर ग्रामीणों ने आपस में बैठकर उक्त जमीन पर साप्ताहिक हाट लगाने का भी निर्णय लिया है. मार्च में गिरधारी महतो, मंगर महतो, पोखन ठाकुर, शिवनारायण दास, लखन महतो, लखन पासवान, अजय कुमार, जितेंद्र कुमार, अभिषेक, मुकेश शर्मा, पवन कुमार, दामोदर कुमार, लालमोहन महतो, अर्जुन पासवान, लिलीया देवी, शांति देवी, सोमरी देवी, टुपली देवी, रेशमी देवी, फूलो देवी, मनोज कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है