उनको जरूरत के अनुसार उपकरण उपलब्ध करवाने संबधी डाटा जिला को भेजा गया. जबकि 14 ऐसे लोगों की भी सूची भेजी गयी जिनका अलग कैंप आयोजित कर दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किया जा सके. शिविर में पहुंचे लोगों ने जिले से आयी टीम की ओर से नये दिव्यांगों के रजिस्ट्रेशन संबधी कोई सुविधा नहीं किये जाने और उन्हें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने को लेकर सरिया बाजार के किसी निजी प्रतिष्ठान भेजने की बात से परेशान लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों का कहना है कि विभाग की ओर से सभी को प्रखंड कार्यालय बुला लिया गया. कड़कड़ाती ठंड में लोग दूर दराज से पहुंचे और यहां आने पर सुविधा और संसाधन में कमी का बहाना बना कर परेशान किया जा रहा है. इनके द्वारा सिर्फ पुराने दिव्यांग प्रमाण पत्र को ऑनलाइन करने की बात कही जा रही थीं. इसे लेकर भाजपा के सरिया मंडल अध्यक्ष अजय यादव, बब्लू मंडल आदि ने इस व्यवस्था का विरोध कर इस लाभ से वंचित लोगों के लिए अलग से कैंप लगाने की मांग भी की. भविष्य में पूरी व्यवस्था के साथ कैंप का आयोजन की बात कही गई. वहीं इस संबंध में प्रभारी सीडीपीओ सह अंचल अधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि आज का कैंप में वैसे लोगों की सूची बनानी थी जिनका दिव्यांग प्रमाण पत्र पहले से बना है और उनके जरूरत के हिसाब से उपकरण की व्यवस्था किया जा सके. वहीं कैंप पहुंचे कुछ लोगों को नए सिरे से प्रमाण पत्र बनाना था. जिससे कि उन्हें भी सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधा का लाभ मिल सके. इसके लिए जिला से एक विशेष कैम्प की मांग की गयी है. तिथि निर्धारित होने पर वैसे लोगों को भी प्रमाण पत्र बनाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है