Giridih News: नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज
Giridih News: जमुआ थाना क्षेत्र के एक गांव की एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का एक मामला सामने आया है. इसको लेकर मामला दर्ज कराया गया है. नाबालिग लड़की की मां ने पड़ोसी गांव के युवक पर स्कूल आने-जाने के दौरान छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है.
कहा है कि युवक बाइक से भी उसका पीछा करता है. उसकी बेटी तंग होकर स्कूल जाना बंद कर दिया है. इसको लेकर जब मेरे परिवार के लोग आरोपी के परिजन से पूछने गये, तो उसने धमकी दी कि यह मामला अगर उजागर किया तो जान से मार देंगे. आवेदन के आधार पर थाना प्रभारी ने कांड अंकित कर पीड़िता को बयान दर्ज कराने को चाइल्ड लाइन भेज दिया. कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है