Giridih News: ग्रामीणों को चकमा देकर फरार हुआ पशु तस्कर

Giridih News: गिरिडीह एसपी के निर्देश पर लगातार पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद भी पशु तस्कर नया-नया तरीका अपना रहे हैं. पैसा का लालच देकर स्थानीय ग्रामीणों के पास व्यापारी बन कर पहुंचते हैं और गोवंशीय पशुओं को कम कीमत पर खरीद कर पश्चिम बंगाल में ऊंचे दाम पर बेच देते हैं. ऐसा ही एक मामला बुधवार को बिरनी प्रखंड क्षेत्र के डबरसैनी जोरासांख रोड किनारे चरगो जंगल के पास सामने आया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 9:49 PM

दो गोवंशीय को ले जाते एक तस्कर को ग्रामीणों ने रोका और पूछताछ करने लगे. वह तरह-तरह की बातें कर भागने की कोशिश करने लगा. ग्रामीणों ने जब कड़ाई से पूछताछ की, तब पशु तस्कर ने अपना नाम विनोद यादव बताया. कहा कि वह जमुआ प्रखंड के करमाटांड़ बलगो का रहने वाला है. एक व्यक्ति ने उसे बैलों को मोहनोडीह चौक से पार कर देने की बात कही. इसलिए वह बैलों को लेकर जा रहा है. मामला बढ़ता देख उक्त व्यक्ति पेशाब करने के बहाने सड़क से उतरा और बैलों को वहीं छोड़कर जंगल में भाग गया. ग्रामीणों ने उसका पीछा भी किया, लेकिन जंगल का फायदा उठाकर पशु तस्कर भागने में सफल रहा. घटना की जानकारी मिलते ही करमा गांव का अशोक प्रसाद यादव पहुंचा और अपना बैल बताते हुए उसे कटुटांड़ के किसी व्यक्ति के हाथों बेचने की बात बतायी. उसे यह जानकारी नहीं थी कि वह बैलों को गिरिडीह ले जायेगा.

पुलिस को दी गयी घटना की जानकारी

इधर, घटना की जानकारी भरकट्टा ओपी को दे दी गयी है. भरकट्टा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों बैलों को जब्त कर पुनः अशोक प्रसाद यादव को सौंप दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी. भरकट्टा ओपी प्रभारी संतोष कुमार दुबे ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो बैल को ले जाते एक पशु तस्कर को पकड़ा गया है. लेकिन, तस्कर जानवर छोड़कर भाग गया. इसके बाद लिखित लेकर पशु के मालिक को दोनों बैल सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version