Giridih News: 10 वर्षीय बच्चे ने पिता के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को ले पुलिस से लगायी गुहार
Giridih News: पिता के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज दस वर्षीय पीयूष कुमार अपनी दादी द्रौपदी देवी के साथ न्याय के लिए ओपी पहुंचे थाना पुलिस से अभियुक्तों की गिरफ्तार की गुहार लगायी. पीयूष ने बताया कि उनकी मां की मौत बीमारी के कारण हो गयी. बाद में उनके पिता अजय की हत्या कर दी गयी. इस कारण दादी के अलावा उनका कोई सहारा नहीं है.
पीड़ित स्वजनों को ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने आश्वस्त करते हुए कहा कि सबसे पहले इस केस के आरोपी गुड्डू सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. इसके बाद ही अन्य आरोपी की गिरफ्तारी की जायेगी. बता दें कि परसन ओपी अंतर्गत कोड़ाडीह में विगत 30 अक्टूबर को सिमरिया निवासी 38 वर्षीय अजय कुमार सिंह को सात लोगों ने षड्यंत्र से नीरो कोड़ा के घर में हत्या कर दी गयी थी. मृतक अजय गत दीपावली में अपने घर आ रहे थे तथा कोड़ाडीह में बस से उतरे तथा कुछ साथियों के साथ नीरो कोड़ा के घर गए जहां पर उनकी हत्या हुई. इस आरोप में सिमरिया के किरण सिंह, बनगड़गी के गुड्डू सिंह, नीतू तिवारी, नरेश राय, सरयू पांडेय, नीरो कोड़ा, सुरेश कोड़ा को अभियुक्त बनाया गया था. इस आरोप में किरण सिंह की ही गिरफ्तारी हुई है, बाकी अभियुक्त निर्भिक होकर घूम रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है