Giridih News: रेलवे ट्रैक पर मिला पैर कटे व्यक्ति का शव

Giridih News: जमुआ थाना की पुलिस ने बुधवार की अलसुबह जमुआ रेलवे ओवरब्रिज के निकट ट्रैक पर एक व्यक्ति का पैर कटा शव बरामद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 12:22 AM

शव की पहचान काजीमगहा गांव के मो वारिस (55) के रूप में की गयी. इस बाबत मृतक की पत्नी रबुवा खातून ने कहा कि उनके पति दर्जी थे. मंगलवार की रात वह घर नहीं लौटा. बुधवार की सुबह किसी ने उसके पति के शव के रेलवे पटरी पर पड़े होने की सूचना दी. इधर, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने कहा कि शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. कहा कि प्रथमदृष्टया मौत का कारण ट्रेन की चपेट में आना लगता है. फिर भी पुलिस हर बिंदु पर जांच-पड़ताल कर रही है. रात को वह कहां था. मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version