Giridih News: बिरनी में दूसरे दिन भी हाथियों का उत्पात जारी, किसानों की फसल बर्बाद
Giridih News: बिरनी प्रखंड में हाथियों के झुंड के दूसरे दिन भी उत्पात जारी रह. सरिया जंगल से निकलकर हाथियों का झुंड बीते सोमवार की देर शाम को बिरनी प्रखंड के बाराडीह पंचायत अंतर्गत बेलाटांड़, ताराटांड़ पहुंच गया.
यहां हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान खेतों में काटकर रखी किसानों की धान व आलू की फसल को चट करते हुए पैरों से रोद दिया. किसानों को मंगलवार की सुबह इसका पता चला.
नुकसान के अनुपात में क्षतिपूर्ति नहीं मिलती :
भुक्तभगियों में भागीरथ यादव, दिनेश यादव, रघुनाथ यादव, अंगद यादव, महादेव यादव, मनोज यादव, सुखदेव यादव, चीना यादव, धनराज यादव, टुपलाल यादव, पारा शिक्षक बिनोद यादव की फसल हाथियों ने बर्बाद कर दी. मंगलवार की सुबह खेत की तरफ जाने पर खेतों में धान बिखरा देखकर किसान रोने-पीटने लगे. नुकसान के अनुपात में वन विभाग क्षतिपूर्ति नहीं देता है. सूचना मिलते ही स्थानीय निवासी समाजसेवी बब्लू यादव, मुखिया सहदेव यादव, उप मुखिया नारायण यादव, माले नेता श्रीराम यादव समेत लोगों ने नुकसान को देखते हुए विभागीय अधिकारियों से मुआवजा देने की मांग की है. मुखिया सहदेव यादव ने बताया कि आठ माह बाद हाथियों का झुंड पुनः बिरनी में प्रवेश कर गया है. फसल को तो क्षति पहुंच ही रही है. जनजीवन का खतरा बना रहता है. इससे लोगों में काफी भय बना हुआ है.ग्रामीण हैं असुरक्षित :
इधर, बबलू यादव ने बताया कि अभी हाथियों का झुंड सरिया थाना क्षेत्र के डोमा कुदर जंगल में जमा हुआ है. रात में भी हाथियों का झुंड वहीं से निकलकर आया है. ग्रामीणों की चिंता है कि हाथियों का झुंड पुन: नहीं आ जाये. विभाग हाथियों को इस क्षेत्र से नहीं भगाता है तो लोग असुरक्षा में रहेंगे. वन विभाग के अधिकारी सागर विश्वकर्मा ने लोगों से हाथी के पास नहीं जाने तथा उन्हें नहीं छेड़ने की अपील की. पीड़ितों को वन विभाग से मुआवजा दिलाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है