Giridih News: दूसरे दिन भी पुलिस व उत्पाद विभाग ने जब्त की नकली शराब बनाने की सामग्री
Giridih News: तिसरी थाना क्षेत्र के खिजुरी पंचायत अंतर्गत ग्राम गजवाकुरा में स्थानीय प्रशासन और आबकारी विभाग की ओर से संयुक्त छापेमारी के दौरान दूसरे दिन शनिवार को भी एक मुर्गी शेड से भारी मात्रा में स्प्रिट, कीटनाशक दवा, यूरिया खाद व नकली शराब बनाने की सामग्री बरामद किया गया.
बीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि बीते शुक्रवार को भी एक स्कूल से भारी मात्रा में स्प्रिट, शराब बनाने की मशीन और माईका को जब्त किया गया है. इसके बाद जिला प्रशासन को गुप्त सूचना के आधार पर दूसरे दिन शनिवार को भी गजवाकुरा में संयुक्त छापेमारी की गई तो एक मुर्गी शेड से 280 गेलन स्प्रिट के साथ कीटनाशक दवा और यूरिया खाद बरामद किया गया है. बताया जाता है कि इसमें लगभग आधे दर्जन से ज्यादा लोगों का एक गिरोह है जो अवैध रूप से नकली शराब बनाने का काम कर रहा है और लोगों को जहरीली शराब परोस रहा है. इसकी तस्करी करने की भी सूचना मिल रही है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उक्त गिरोह का पर्दाफाश हो जायेगा. थाना प्रभारी रंजय कुमार ने कहा कि किसी भी कीमत पर तिसरी थाना क्षेत्र में अवैध कार्य को करने नहीं दिया जायेगा. जो भी लोग इस अवैध धंधे में शामिल है, उसकी पहचान की जा रही है. शीघ्र ही कार्रवाई के साथ गिरफ्तारी की जायेगी. मौके पर तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार, सीओ अखिलेश्वर प्रसाद, उत्पाद विभाग के एसआई रवि रंजन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है