Giridih News: ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से खलिहान में लगी आग
Giridih News: ट्रांसफार्मर के अर्थिंग तार की चपेट में आने से तेलोनारी गांव के किसान सद्दाम अंसारी के खलिहान में शुक्रवार की दोपहर को आग लग गयी.
बिजली लाइन की झनझनाहट सुनकर किसान ने खलिहान से भागकर जान बचायी. इस दौरान किसान के खलिहान में रखे पांच सौ से अधिक धान के बंडल, बिचाली व धान जल गयी. लाइन कटवाने के बाद ग्रामीण आग को बुझाने में जुट गये. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक धान पूरी तरह बर्बाद हो गया. बताया जाता है कि ट्रांसफार्मर के बगल में ही किसान का खलिहान है. खलिहान में खेत से कटाई कर धान को रखा गया था. दोपहर में ट्रांसफार्मर के अर्थिंग तार में करंट आ गया. करंट से खलिहान में आग लग गयी. तार में करंट से आग लगने के बाद ट्रांसफार्मर से तेज आवाज निकलने लगी. किसान ने खलिहान से भागकर अपनी जान बचायी. हो-हल्ला के बाद लाइन कटवाने के बाद आग को बुझाने में ग्रामीण जुट गए. आगजनी की इस घटना में किसान ने 25000 से अधिक मूल्य के धान के बंडल, बिचाली व झाड़ा हुआ धान जलने की बात कही है. बता दें कि उक्त ट्रांसफार्मर के अर्थिंग तार में बराबर करंट आते रहती है जिससे अबतक दो मवेशियों की मौत भी हो चुकी है. किसानों ने विभाग को इसकी जानकारी भी दी लेकिन कोई सुधार नहीं किया गया. ग्रामीणों ने विभाग से मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है