संचालक ने कहा कि फार्म के बाहर बने मकान में वह खाना खा रहा था. इसी बीच फार्म से आग की लपट व दुर्गंध आने लगी. बाहर निकल कर तो फार्म से आग की तेज लपट निकलते थे. हल्ला सुन ग्रामीण दौड़े और आग बुझाने की कोशिश की. कहा कि फार्म के लिए एक सप्ताह पहले ही चूजा लाया था. आग कैसे लगी, किसी को जानकारी नहीं है. चुजे की कीमत 25 हजार रुपये है. कैलाश दूसरे राज्य में मजदूरी करता था. मजदूरी छोड़कर गांव में रोजगार रहा था. घटना के बाद फिर से वह फिर बेरोजगार हो गया है. सीओ संदीप मधेसिया ने कहा कि पीड़ित आवेदन दे. जांच करवाकर प्रावधान के तहत मुआवजा के लिए वरीय पदाधिकारी को पत्र भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है