Giridih News: शॉट-सर्किट से लगा आग, तीन खपरैल के मकान जले

Giridih News: धनवार के अंबाटांड पंचायत अंतर्गत ग्राम गरडीह में शुक्रवार को शॉट-सर्किट से आग लग जाने से तीन खपरैल मकान जल कर क्षतिग्रस्त हो गये. इस क्रम में गांव के घरों में लगे दर्जनों मीटर और अन्य विधुतीय उपकरण भी जल गये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 11:22 PM
an image

शॉर्ट-सर्किट से गरडीह निवासी रेवत दास, लखन दास और पुनीत दास के खपरैल के घर में भी आग लग गयी. इससे घर में रखे चावल, धान कपड़े आदि घरेलू समान जल गये. लगभग दो लाख की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है. घटना की जानकारी के बाद माले नेता विनय संथालिया, गरडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दशरथ सिंह और पांडेयडीह के मखिया प्रतिनिधि उमेश दास घटना स्थल पर पहुंचे. इस संबंध में उन्होंने बिजली विभाग से मुआवजे तथा जर्जर बिजली तार को दुरुस्त करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version